उत्तर प्रदेशराष्ट्रीय

‘धरतीपुत्र’ मुलायम सिंह यादव का निधन, मेदांता में ली अंतिम सांस

गुरुग्राम/ लखनऊ। समाजवादी पार्टी के संस्‍थापक और तीन बार उत्‍तर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री रहे मुलायम सिंह यादव नहीं रहे।
पिछले 10 दिन से मेदांता के आईसीयू और क्रिटिकल केयर यूनिट (सीसीयू) में जिंदगी और मौत के बीच जूझते रहने के बाद उन्होंने आज सोमवार सुबह 8 बजे के करीब अंतिम सांस ली।
82 साल की उम्र में उनका निधन हो गया। मुलायम सिंह यादव के पुत्र व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने ट्वीट कर यह जानकारी दी है। अखिलेश ने लिखा मेरे आदरणीय पिता व सबके नेता जी नहीं रहे।
यह भी पढ़े-जयशंकर ने लगाई पश्चिमी देशों की क्लास, रूसी हथियार लेने की बताई वजह
मुलायम सिंह यादव के निधन से देश भर में उनके समर्थकों और पार्टी लाइन से ऊपर उठकर विभिन्‍न राजनीतिक विचारधाराओं से जुड़कर काम करने वाले राजनीतिक-सामाजिक कार्यकर्ताओं में शोक की लहर है। पिछले कई दिनों से मुलायम सिंह की सेहत को लेकर देश भर में चिंता जताई जा रही थी।पहलवान और शिक्षक रहे मुलायम ने लंबी सियासी पारी खेली। तीन बार यूपी के मुख्यमंत्री रहे। केंद्र में रक्षा मंत्री रहे। उन्हें बेहद साहसिक सियासी फैसलों के लिए भी जाना जाता है।

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close