Main Slideउत्तराखंडप्रदेश

उत्तराखंड के सीएम ने लगाई झाड़ू, देवभूम में दिया स्वच्छता का संदेश

उधम सिंह नगर। उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने पंतनगर के जी.बी पंत यूनिवर्सिटी में सेवा पखवाड़े के कार्यक्रम में भाग लिया। सीएम धामी ने स्वच्छता कार्यक्रम में स्वयं सड़क पर झाड़ू लगाया।

स्वच्छता का दिया संदेश 

स्वच्छता कार्यक्रम में सीएम ने प्रदेशवासियों को अपने आस-पास सफाई और स्वच्छ परिवेश बनाए रखने के लिए सन्देश दिया।
पुष्कर सिंह धामी  ने कहा कि, प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में भारत शक्तिशाली, समृद्ध एवं समरस भारत के रूप में आगे बढ़ रहा है। विश्व स्तर पर भारत का मान, सम्मान एवं स्वाभिमान बढ़ा है।बता दें कि प्रधानमंत्री जी का जन्मदिवस सेवा पखवाड़ा के रूप में मनाया जा रहा है। इस अवसर पर पूरे राज्य के अंतर्गत स्वच्छता, रक्तदान, संगोष्ठियां एवं सेवा के अन्य कार्यक्रम किए जा रहे हैं।

सेवा पखवाड़े के इस कार्यक्रम में सीएम के साथ क्षेत्र के विधायक शिव अरोड़ा, पूर्व विधायक राजेश शुक्ला, भाजपा जिलाध्यक्ष विवेक सक्सेना, मेयर रामपाल सिंह सहित प्रदेश के सभी बड़े अधिकारी मौजूद रहे।

 

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close