मुंबई। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह हाल ही में बीएमसी चुनाव को लेकर मुंबई दौरे पर पहुंचे थे, जहां उनकी सुरक्षा में चूक का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि बीते मंगलवार को एक शख्स काफी देर तक अमित शाह और महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के सुरक्षा घेरे के आस पास घूमता दिखा। उसके हाथ में गृह मंत्रालय का बैंड भी था जिसको पहनने के लिए वह अधिकृत नहीं था।
व्यक्ति संदिग्ध दिखाई पड़ने पर गृह मंत्रालय के एक अधिकारी ने इसकी जानकारी पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस ने उसकी खोजबीन जारी कर दी और तीन घंटे के भीतर ही संदिग्ध को खोज निकाला। उस वक्त वह अपने घर धुले के लिए निकल रहा था।
आरेपी की पहचान हेमंत पवार के रूप में की गई है, जिसकी उम्र 32 साल बताई जा रही है। पुलिस के द्वारा पूछताछ करने पर उसने बताया कि वह आंध्र प्रदेश के किसी सांसद का पीए है। उसके पास से संसद का पास भी बरामद हुआ है।
पुलिस को आशंका है कि हेमंत किसी व्यक्ति को यह दिखाना चाहता था कि वह वरिष्ठ नेताओं के कितने करीब है और वह गृह मंत्रालय में काम करता है। फिलहाल उसे गिरफ्तार कर, 5 दिनों की पुलिस कस्टडी में भेज दिया गया है।
गौरतलब है कि गृहमंत्री अमित शाह दो दिवसीय दौरे पर मुंबई गए थे। जहाँ उन्होंने बीएमसी चुनाव को लेकर डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस के आवास पर सभी सांसदों, विधायकों, एमएलसी और पार्षदों के साथ बैठक की थी। महाराष्ट्र में शिंदे सरकार बनने के बाद अमित शाह का ये पहला मुम्बई दौरा था। इस दौरान उन्होंने शहर के प्रमुख गणेश पंडाल लालबागचा राजा में भगवान श्रीगणेश की पूजा अर्चना भी की।