उत्तर प्रदेशप्रदेशराजनीति

पुलिस के पहरे में धूमधाम से गणेश विसर्जन के लिए निकली भाजपा नेता रूबी आसिफ खान

अलीगढ़ में गणेश प्रतिमा घर पर स्थापित करने के बाद मौलानाओं के निशाने पर आई रूबी आसिफ खान आज गणेश प्रतिमा का विधि विधान से विसर्जन करने नरोरा घाट के लिए निकली।

रूबी आसिफ खान के साथ उनकी दो मुस्लिम महिला पड़ोसी, उनके पति आसिफ जा रहे हैं। सुबह रूबी ने सबसे पहले गणेश जी की पूजा की और उसके बाद मूर्ति को लेकर नरौरा के लिए रवाना हो गई। इस दौरान भाजपा नेत्री रूबी आसिफ खान का कहना है कि वह मौलानाओं की फतवे और धमकियों से डरने वाली नहीं है।

रूबी ने बताया कि आज भगवान श्री गणेश जो हमें ने स्थापित किए थे उनको विसर्जन के लिए ले जा रही हूँ नरोरा। मैंने भगवान गणेश की मूर्ति 31 तारीख को स्थापित की थी।

Fatwa against Ruby Asif Khan in Aligarh for worshipping Lord Ganesha

तभी से यह फतवा जारी हो गया। मेरे ऊपर मौलानाओं के लिए, हिंदू बन चुकी है इसमें अपने यहां मूर्ति रख ली। इसको इस्लाम से खारिज करो और परिवार को जिंदा जला कर मारो। इस तरह की धमकियां आने लगी। बाहर निकलती हूँ तो उल्टे सीधे कमेंट बाजी करते हैं कि हिंदू जा रही है लेकिन मुझे फतवा से और मौलानाओं से कोई डर नहीं है। मैंने जिस तरीके से धूमधाम से स्थापित की थी और उसी तरह धूमधाम से विसर्जन के लिए लेकर जा रही हूँ।

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close