हरिद्वार त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव: बीजेपी,कांग्रेस और बसपा न जारी की उम्मीदवारों की सूची, यहां पढ़ें लिस्ट
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए मंगलवार को भाजपा, कांग्रेस और बहुजन समाज पार्टी ने जिला पंचायत सदस्य पद के लिए अपने उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी। भाजपा ने देर रात करीब 11 बजे अपनी सूची जारी की। कांग्रेस ने जिला पंचायत सदस्यों की 44 सीट में 32 अधिकृत प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है।
मंगलवार देर शाम प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा की हरी झंडी के बाद प्रदेश महामंत्री विजय सारस्वत ने लिस्ट जारी की। दावेदारों की संख्या को ज्यादा देखते हुए कांग्रेस ने नौ सीटों को खुला छोड़ दिया है। दावेदारों की संख्या ज्यादा देखते हुए कांग्रेस यहां प्रत्याशी घोषित नहीं करेगी।
तीन सीटों पर प्रत्याशियों की घोषणा बाद में की जाएगी। इन तीन सीटों का फैसला फिलहाल होल्ड रखा गया है। पहली लिस्ट में कांग्रेस ने 50 फीसदी से ज्यादा सीटों पर महिलाओं को अपना प्रत्याशी बनाया है। कांग्रेस ने 32 प्रत्याशियों में 18 सीट महिलाओं को दी हैं। जिन सीटों को होल्ड पर रखा गया है, उनकी घोषणा जल्द कर दी जाएगी।
वहीं, देर रात भाजपा ने 44 जिला पंचायत सदस्यों में से 43 सीटों पर प्रत्याशियों के नाम घोषित कर दिए हैं। प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट के निर्देश पर हरिद्वार के जिलाध्यक्ष डा. जयपाल सिंह चौहान ने अधिकृत प्रत्याशियों के नाम का ऐलान किया। वहीं, बसपा की पहली सूची में 27 प्रत्याशियों के नाम शामिल थे। देर शाम दूसरी सूची भी जारी कर दी गई, जिसमें आठ नामों की घोषणा की गई। पहली सूची में भाजपा से जिला पंचायत अध्यक्ष रहे सुभाष वर्मा को मानकपुर आदमपुर से उम्मीदवार बनाया है।
कांग्रेस ने इनको दिया टिकट
सीट प्रत्याशी
गढ़ नदीम अली
हजारा ग्रांट शहजादी
औरंगाबाद मिथिलेश देवी
सलेमपुर महदूद 01 आशु रानी
सलेमपुर महदूद 02 सरिता देवी
भगवानपुर आबिदपुर देश राज
बोडाहेडी जगदीश प्रसाद
आदर्श टिहरी नगर आशा रावत
बाणगंगा रकी
पदार्था उर्फ धनपुरा 02 झंडा सिह
बहादुरपुर जट्ट मुकर्रम अंसारी
जमालपुर कलां पंकज चौधरी
मजाहितपुर सतीवाला अंजली सैनी
अलाववलपुर आदेश कटारिया
सिकरौढ़ा नुसरत जहां
चौली शहाबुद्दीनपुर रिजवान
सिरचंदी फरकिशां आजमी
मानकपुर आदमपुर सेठपाल परमार
बालेकी युसुफपुर भारती
दरियापुर दयालपुर सुनीता सैनी
बढ़ेडी राजपुतान शीबा
भगवानपुर चंदनपुर निहारिका
कोटवाल आलमपुर दीपक कुमार
लिब्बरहेड़ी सीपी सिंह
मुडलाना कोमल देवी
भिक्कमपुर जीतपुर प्रमोद कुमार शर्मा
रिनंजनपुर संजय सैनी
ऐथल बुजर्ग संयोगिता देवी
खड़ंजा कुतुबपुर डॉ. दिना अजीज
ढाडेकी ढाणा इफ्तखार अहमद
हबीबपुर कुरडी निधि गौतम
प्रह्लादपुर नीतू चौधरी
भाजपा ने देर रात किया उम्मीदवारों के नामों का ऐलान
जिपं सीट प्रत्याशी
गढ़ अमित सैनी
हजाराग्रांट सर्वजी कौर
औरंगाबाद विमलेश चौहान
सलेमपुर महदूद-एक मंजू देवी
सलेमपुर महदूद-दो मीनाक्षी चौहान
भगतनपुर अरविंद कुमार
बोडाहेडी प्रताप सिंह
आदर्श टिहरी नगर कुसुम देवी
बाण गंगा परविंद्र कौर
धनपुरा दो दिलीप कुमार
बहादुरपुर जट्ट सोहनवीर पाल
जमालपुर कला अमित चौहान
गैंडीखाता बृजमोहन पोखरियाल
मजाहिदपुर सत्तीवाला निक्की देवी
अलावलपुर मनोज
सिकरौढ़ा मंजू सैनी
चौली शाहाबुददीनपुर राजेश सैनी
सिरचंदी सीमा परवीन
मानकपुर आदमपुर राजेंद्र सिंह
बालेकी युसूफपुर मनीषा
दरियापुर दायलपुर पिंकी देवी
जिपं सीट प्रत्याशी
बढ़ेडी राजपुतान प्रिया सैनी
किशनपुर जमालपुर संजय कुमारी
सफरपुर रिक्त
नगला कुबड़ा मीना देवी
मेहवर्ड खुर्द ब्रिजेश सैनी
भगे़डी महावतपुर महक
भारापुर निर्भय सैनी
जौरासी जबरदस्तपुर वंदना राणा
भगवानपुर चंदनपुर संजीता
टांडा भनेडा प्रदीप सैनी
कोटवाल आलमपुर जितेंद्र कुमार
टिकोला कला अविनाश शर्मा
जिपं सीट प्रत्याशी
कल्याणपुर उर्फ संजीव चौधरी
लिब्बरहेडी अमीलाल वाल्मीकि
मुंडलाना आशु
भिक्कमपुर जीतपुर ऋषिपाल कश्यप
निरंजनपुर विजय गुप्ता
एथल बुर्जुग संजना
खंडजा कुतुबपुर आशु देवी
ढाढेकी ढाणा अंशुल चौधरी
हबीबपुर कुरडी मंजू देवी
प्रहलादपुर मनोज कुमार
चंद्रपुरी बांगर सरिता सैनी
सीट प्रत्याशी
पदार्था ऊर्फ धनपुरा टू नाथीराम
बालेकी यूसुफपुर सरोज
मानकपुर आदमपुर सुभाष वर्मा
भगवानपुर चंदनपुर रितु बावरा
भगतनपुर आबिदपुर प्रवीन
कोटवाल आलमपुर आरती देवी
नगला कुबड़ा रेनू देवी
टिकोला कला अंशुल
किशनपुर जमालपुर नीलम
ऐथल बुजुर्ग किलोवती
सिरचंडी शहनाज
खड़ंजा कुतुबपुर सविता
चंद्रपुरी बांगर शशि
भारापुर इस्लाम
सफरपुर अंजाना
हबीबपुर कुरढ़ी निशा
मुजाहिदपुर सतीवाला शमीम बानो
निरंजनपुर सोहन सिंह
भंगेड़ी महावतपुर नीलम
लिब्बरहेरी कविता
टांडा भंनेड़ा कपिल
जोरासी जबरदस्तपुर अमरीन
हजारा ग्रंट सविता
बहादरपुर जट अलीशेर
बोड़ाहेड़ी सुखपाल
मुण्डलाना रेनू
गढ़ पवन पाल
अलावलपुर दिनेश कुमार,
बाणगंगा आफरीन
प्रह्लादपुर चौधरी राजेन्द्र सिंह
ढाढेकी ढाणा रविन्द्र सिंह आढ़ती
औरंगाबाद- आशा सिंह
सलेमपुर द्वितीय अनिता
सिकरोडा दानिस्ता खातून,
महेवड योगेश प्रमुख