WhatsApp Tips: व्हाट्सएप पर डिलीट किए मैसेज की पूरी कुंडली ऐसे निकालें, जानें यह आसान तरीका
आज के समय में दुनियाभर में व्हाट्सएप के सबसे ज्यादा यूजर्स है. व्हाट्सएप अपने यूजर की जरूरत और सुविधा के हिसाब से उनको कई फीचर्स देता हैं, जिनमें मैसेज को डिलेट करने का ऑप्शन भी शामिल है. इसमें आप किसी यूजर्स को भेजे मैसेज को उसके देखने से पहले की डिलीट कर सकते हैं. इसके बाद केवल सामने वाले यूजर्स के चैटबॉक्स में मैसेज का सिंबल दिखाई देता है, जिसमें दिखता है कि मैसेज डिलीट किया गया है. ऐसे में डिलीट मैसेज की जिज्ञासा को लेकर कई लोग परेशान भी हो जाते हैं, लेकिन बहुत कम लोग जानते हैं कि स्मार्टफोन के एक फीचर्स की मदद से डिलीट किए गए मैसेज को भी पढ़ा जा सकता है. यह फीचर आपके फोन में ही होता है. आइए इस फीचर को और इसके यूज करने के आसान तरीके के बारे में जानते हैं.
Notification History
आजकल लगभग सभी स्मार्टफोन में नोटिफिकेशन हिस्ट्री (Notification History) का फीचर होता है. इसकी मदद से आपके फोन में आने वाली सभी नोटिफिकेशन्स को रिकॉर्ड किया जा सकता है, जिससे आप नोटिफिकेशन मिस होने पर बाद में भी उसे देख सकते हैं. इस फीचर के जरिए आप व्हाट्सएप के डिलीट मैसेज के साथ अन्य एप की नोटिफिकेशन हिस्ट्री की भी जांच कर सकते हैं.
ऐसे देख सकेंगे Delete Message