उत्तर प्रदेशप्रदेश

लखनऊ विकास प्राधिकरण ने कुछ दिनों पहले ही होटल लेवाना को दिया था नोटिस, नेताओं की पैरवी के चलते नहीं हुई कार्रवाई

लखनऊ। यूपी की राजधानी लखनऊ के लग्‍जरी होटल लेवाना सूईट में आग लग गई। आग में कई लोग झुलस गए जबकि 1 पुरुष और 1 महिला की मौत की हो गई। आग से झुलसे 7 लोगों को अस्‍पताल में भर्ती कराया गया है। यह होटल हजरतगंज इलाके में हैं।

होटल लेवाना में आग लगने की घटना का सीएम योगी आदित्यनाथ ने संज्ञान लिया है। उन्होंने जिला अधिकारियों को झुलसे लोगों का समुचित इलाज सुनिश्चित करने के साथ ही मौके पर पहुंचकर बचाव कार्य में तेजी लाने को भी कहा है। मुख्यमंत्री खुद सिविल अस्पताल पहुंचे और घायलों का हालचाल लिया। मुख्यमंत्री ने मंडलायुक्त और पुलिस कमिश्नर की संयुक्त कमेटी को जांच का आदेश भी दिया है।

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक होटल लेवाना को लखनऊ विकास प्राधिकरण द्वारा कुछ दिन पहले ही नोटिस दिया गया था लेकिन नेताओं की पैरवी के चलते होटल मैनेजमेंट पर कोई असर नहीं हुआ प्राधिकरण ने भी उसके बाद कोई कार्रवाई नही की। बता दें कि इससे पहले भी लखनऊ में होटल में अग्निकांड हो चुका है और अब तक इन पर कार्रवाई नही हुई, ऐसी ही लापरवाही के चलते आज इतना बड़ा हादसा हो गया।

दूसरी ओर, प्रदेश के उपमुख्मंत्री ब्रजेश पाठक भी घायलों का हालचाल लेने सिविल अस्पताल पहुंचे और कहा कि मामले की जांच की जाएगी और किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा। लेवाना होटल के कागजात खंगाले जाएंगे। होटल के साथ साथ स्थानीय पुलिस की भी जांच होगी। होटल पर विभागीय कार्यवाही होगी।

वहीं, कई लोग अभी भी होटल में फंसे हैं। मौके पर पहुंचा फायर ब्र‍िगेड लोगों को होटल से बाहर निकालने और आग पर काबू पाने के काम में जुटा हुआ है। होटल के कमरों की खिड़कियों के शीशों को तोड़कर लोगों को निकाला जा रहा है।

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close