प्रदेश

झारखंडः परीक्षा में कम नंबर आए तो छात्रों ने टीचर को पेड़ से बांधकर पीटा, वीडियो वायरल

झारखंड के दुमका के एक सरकारी स्कूल का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसे देखकर हर कोई हैरान है। ये वीडियो शिक्षक और छात्र के बिगड़ते रिश्ते का उदाहरण है। दरअसल, एक गांव में स्कूली बच्चों ने अपने शिक्षकों को मीटिंग का झांसा देकर बुलाया और फिर एक पेड़ में बांधकर जमकर पिटाई की। छात्रों ने ऐसा इसलिए किया क्योंकि टीचर ने उन्हें एग्जाम में कम नंबर दिए थे। इतना ही नहीं, इन स्टूडेंट्स ने पूरे घटनाक्रम का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड भी कर दिया।

घटना झारखंड के दुमका स्थित गोपीकांदर अनुसूचित जनजाति आवासीय विद्यालय की है। शिक्षक और स्टाफ को पेड़ से बांधने वाले ये छात्र 9वीं क्लास में पढ़ते हैंबताया जा रहा है कि प्रैक्टिकल परीक्षा में कम नंबर आने की वजह से ये सभी स्टूडेंट्स फेल हो गए थे। छात्रों का आरोप है कि टीचर ने जानबूझकर उन्हें प्रैक्टिकल परीक्षा में कम नंबर दिए, जिसकी वजह से वे फेल हो गए। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि बच्चों ने अपने टीचरों को पेड़ से बांध दिया है। जिसके बाद वो टीचर की पिटाई कर रहे हैं। जानकारी के मुताबिक नौवीं की प्रैक्टिकल परीक्षा में कुल 36 छात्र शामिल हुए थे, जिसमें 11 छात्र फेल हो गए। जिसके बाद छात्रों ने फेल होने को लेकर अपने शिक्षकों को जिम्मेदार ठहराया और नाराज छात्रों ने अपने गणित के टीचर और स्कूल के 2 स्टाफ मेंबर्स को पकड़कर एक पेड़ में बांध दिया और जमकर पिटाई की… छात्र कह रहे हैं- ‘लाइव चलाओ, इसको वायरल करना है। जानबूझकर कम नंबर दिया है. जिंदगी के साथ खिलवाड़ किया है। भुगतना पड़ेगा।’हालांकि, बाद में टीचर की रिक्वेस्ट पर छात्रों ने उन्हें छोड़ दिया।

इस बारे में दुमका के उप विकास आयुक्त ने कहा कि इसकी जांच जिला कल्याण पदाधिकारी और गोपीकांदर के बीडीओ करेंगे। स्टूडेंट्स के आरोप की भी जांच की जाएगी।​​​​ डीडीसी ने कहा कि कारण कुछ भी हो लेकिन शिक्षक और अन्य लोगों की पिटाई करने का मामला गंभीर है। उन्होंने कहा कि इसमें दोषी छात्रों को चिन्हित किया जा रहा है, उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close