जीवनशैलीराष्ट्रीय

Ganesh Chaturthi 2022: कल से शुरू हो रहा है गणेश चतुर्थी का उत्सव, जानें गणपति स्थापना का शुभ मुहूर्त

हिन्दू धर्म में भगवान गणेश का जन्मोत्सव यानी गणेश चतुर्थी का त्योहार बड़े धूम-धाम से मनाया जाता है। हर साल भाद्रपद माह के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि गणेश चौथ या गणेश चतुर्थी कहलाती है। पौराणिक मान्यता के अनुसार इसी दिन भगवान गणेश का जन्म हुआ था। वहीं इस साल 31 अगस्त 2022 को मंदिरों, पांडालों के साथ कई घरों में भी बप्पा पधारेंगे। गणेश चतुर्थी से लेकर 10 दिनों तक गणेशोत्सव की धूम रहती है और ग्यारहवें दिन गणपति जी की मूर्ति का विसर्जन किया जाता है।

मान्यता है जो व्यक्ति सच्चे मन से विधि-विधान से गणपति जी की पूजा करता है उसके जीवन के सभी कष्ट दूर होते हैं। साथ ही गणेश जी कृपा से उसके जीवन में सुख-समृद्धि और सौभाग्य का वास होता है। वहीं शास्त्रों के अनुसार गणेश चतुर्थी के दिन गणपति स्थापना का बहुत महत्व माना जाता है। जिसमें बप्पा की मूर्ति को स्थापित करने का मुहूर्त बड़ा खास होता है। तो आइए जानते हैं 31 अगस्त 2022 को गणपति स्थापना का शुभ मुहूर्त क्या है…

गणपति स्थापना 2022 मुहूर्त

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार इस साल 31 अगस्त को गणेश चतुर्थी के दिन गणेश जी की स्थापना के लिए वैसे तो कई मुहूर्त हैं लेकिन गणपति स्थापना का सबसे शुभ मुहूर्त सुबह 11 बजकर 20 मिनट से दोपहर 01 बजकर 20 मिनट तक बताया गया है मध्याह्न काल में ही भगवान गणेश का जन्म हुआ था।

इस तरह करें गणेश स्थापना

गणेश चतुर्थी के दिन सुबह जल्दी उठकर स्नान करें और नए वस्त्र धारण करें। इसके बाद पूजा स्थल को अच्छे से साफ करें और वहां आसन बिछाकर उसपर पूर्व दिशा की तरफ मुंह करके बैठें। इसके बाद मन में गणपति स्थापना का संकल्प करें।

इसके बाद पूजा स्थल में अपने सामने एक चौकी लगाकर उस पर सफेद कपड़ा बिछाएं। उसके ऊपर साबुत चावल की ढेरी रखें। तत्पश्चात एक तांबे की थाली में कुमकुम से स्वास्तिक बनाकर उसमें फूल बिछा दें। इस थाली को भी चौकी पर रखें। इसके ऊपर शुभ मुहूर्त में ही भगवान गणेश की मूर्ति स्थापित करें। इसके बाद पूजन आरंभ करें।

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close