औरैया विकास भवन में नमाज पढ़ने का वीडियो वायरल, जांच में जुटी पुलिस
लखनऊ। यूपी के औरैया जनपद के विकास भवन सभागार के पीछे एक मुस्लिम द्वारा नमाज अदा करने का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल होने से प्रशासनिक अमले में हड़कंप मचा हुआ है। सोशल मीडिया में वायरल हो रहे वीडियो और जनचर्चा के चलते जिलाधिकारी ने पूरे मामले की हकीकत पता लगाने के लिए दिबियापुर थानाध्यक्ष को जांच के निर्देश दिए हैं। पता लगाया जा रहा है कि नमाज अदा कर रहा व्यक्ति कौन है?
दरअसल पूरा मामला ककोर जिलाधिकारी कार्यालय के बगल में स्थित विकास भवन का है जहां नमाज अदा करने का वीडियो प्रकाश में आने के बाद से प्रशासनिक अमले में खलबली सी मची है। एक से दूसरे वाट्सएप ग्रुप पर वीडियो व तस्वीरें पोस्ट होना शुरू हो गई। लोगों की अलग-अलग प्रतिक्रियाएं भी हैं। फिलहाल जिलाधिकारी के आदेश के बाद पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है।
दोपहर में नमाज अदा करता व्यक्ति कौन है। इसका अभी पता नहीं चल सका है। इसके पीछे का कारण ठीक ढंग से चेहरा स्पष्ट न होना है। जिलाधिकारी प्रकाश चन्द्र श्रीवास्तव का कहना है कि जांच कराई जा रही है, व्यक्ति के सामने आने के बाद ही सारा मामला स्पष्ट हो पायेगा।