IND vs ZIM ODI Series : ओपनिंग न करना KL Rahul को पड़ सकता है भारी !
भारत और जिम्बाब्वे के बीच खेली जा रही तीन मैचों की एकदिवसीय सीरीज के पहले मुकाबले में भारतीय टीम ने जिम्बाब्वे को 10 विकेट से रौंद कर सीरीज में 1-0 की बना ली है। गुरुवर को हरारे में खेले गए इस मुक़ाबले में टीम इंडिया के कप्तान KL Rahul ने ओपन नहीं की थी बल्कि उनकी जगह Shubman Gill ने ओपन किया था जिसके बाद दोनों बल्लेबाज क्रीज पर ऐसे जमे रहे कि किसी दूसरे बल्लेबाज को आने का मौका ही नहीं मिला और टीम ने बिना किसी विकेट के नुकसान पर ये मैच 10 विकेट से जीत लिया।
Kl Rahul का ओपनिंग ना करना बड़ी गलती ?
दरअसल जिंबाब्वे दौरे से पहले Kl Rahul सर्जरी और करोना से ठीक होकर ही टीम में वापस आए हैं और उन्हें अपनी लय हासिल करने के लिए टीम में वापस बुलाया गया है, क्योंकि इसके बाद टीम इंडिया को एशिया कप में सीधे पाकिस्तान से भिड़ना है। ऐसे में राहुल का इस मैच के लिए पूरी तरह से तरह तैयार रहना जरूरी है। राहुल जिंबाब्वे के खिलाफ हुए पहले मुकाबले के दौरान ओपनिंग करने नहीं आए और एक भी विकेट टीम का ना गिरने की वजह से उनकी बैटिंग भी नहीं आई। अब अगले 2 एकदिवसीय मैचों में Kl Rahul का बैटिंग करना जरूरी है लेकिन वो उसमे भी ओपन नहीं करते हैं तो या उनकी बड़ी गलती भी हो सकती है।
फैंस के मन में उठे सवाल :
कप्तान Kl Rahul जो कि एक बेहतरीन ओपनर है लेकिन फिर भी उन्होंने इस दौरे पर पहले मुकाबले में ही पारी की शुरुआत नहीं की जिससे कि क्रिकेट फैंस के मन में अब ये सवाल जरूर उठ रहा होगा कि आखिर उन्होंने एक शानदार ओपनर होने के बावजूद इन ओपनिंग क्यों नहीं की? अब देखने वाली बात होगी कि अगले 2 मुकाबले में Kl Rahul ओपनिंग करते हैं या नहीं। यदि वह ओपनिंग नहीं करते हैं तो यह उनकी और टीम मैनेजमेंट की एक बड़ी गलती भी हो सकती है।
आईपीएल में खेला था पिछला मैच :
Kl Rahul को साउथ अफ्रीका के साथ खेली गई पिछली सीरीज के दौरान इंजरी हुई थी जिसके बाद उनकी जर्मनी में ग्रोइन सर्जरी हुई। केएल राहुल जब भारत लौटे तब बेंगलुरु NCA में रिहैब के दौरान वह कोरोना संक्रमित पाए गए थे, ऐसे में उन्हें कोई भी मैच खेलने का मौका नहीं मिल पाया था। आपको बता दें कि राहुल ने जिंबाब्वे वनडे से पहले अपना पिछला मैच इसी साल आईपीएल में 25 मई को खेला था।