Main Slideउत्तराखंडप्रदेशराष्ट्रीय

पर्यावरण संरक्षण और आपदा प्रबंधन में पीजी कराएगा IGNOU, यहां पढ़ें कोर्स की पूरी जानकारी

इंदिरा गांधी मुक्त विश्वविद्यालय (IGNOU) राज्य के युवाओं को पर्यावरण संरक्षण और आपदा प्रबंधन में पारंगत बनाएगा। युवा विवि से आपदा प्रबंधन में स्नातकोत्तर डिप्लोमा (PGDDM) और पर्यावरण संरक्षण में स्नातकोत्तर उपाधि (MSCENV) ले सकेंगे।

इग्नू के क्षेत्रीय केंद्र ने पर्यावरण संरक्षण और आपदा प्रबंधन में दो नए पाठ्यक्रम शुरू किए हैं। वरिष्ठ क्षेत्रीय निदेशक डॉ. अनिल कुमार डिमरी ने बताया कि पहाड़ों में जीवन यापन करने वाले लोगों के सामने प्राकृतिक आपदा का खतरा हमेशा बना रहता है। इनकी रोकथाम और बचाव के लिए युवा पीढ़ी को प्रशिक्षित होना बेहद जरूरी है।

विवि में आपदा प्रबंधन का जो कोर्स शुरू हो रहा है, उसमें प्राकृतिक और मानव निर्मित आपदा की समझ, इससे निपटने की तैयारी, आपदा की प्रतिक्रिया, पुनर्वास, पुनर्निर्माण जैसे प्रमुख विषय शामिल हैं। इसी तरह पर्यावरण संरक्षण पाठ्यक्रम के तहत पर्यावरण विज्ञान और पारिस्थितिकी के मूल सिद्धांत, पर्यावरण रसायन विज्ञान, पर्यावरण प्रदूषण, नियंत्रण और प्रबंधन, पर्यावरण कानून, प्रयोगशाला कार्य जैसे प्रमुख विषयों को पढ़ाया जाएगा।

पीजीडीडीएम में प्रवेश के लिए अनिवार्य अर्हता किसी भी विषय से स्नातक और एमएससीईएनवी में प्रवेश के लिए अनिवार्य अर्हता किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से विज्ञान, इंजीनियरिंग, कृषि विज्ञान, वानिकी, पशु चिकित्सा विज्ञान में स्नातक उपाधि है। प्रवेश और पुन: पंजीकरण की अंतिम तिथि 25 अगस्त है।

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close