मनोरंजन

She Hulk अब OTT पर रिलीज, जाने कब और कहां देखें ये जबरदस्त सीरीज…

I Am Groot’ , Moonnight और Ms.Marvel जैसी जबरदस्त सीरीज के ठीक बाद अब एक और MCU सीरीज आपकी स्क्रीन पर हिट होने के लिए तैयार है। जी हाँ She-Hulk: Attorney at Law एक आने वाली एक्शन-एडवेंचर कॉमेडी सीरीज है जो की जल्द ही OTT प्लेटफार्म पर रिलीज होने वाली है। Marvel के फैंस को इस सीरीज का काफी समय से बेसब्री से इंतजार था।

She Hulk India में कब होगी रिलीज :

यदि आप भी इस जबरदस्त कॉमेडी सीरीज़ के रिलीज होने के इंतजार में हैं तो आपके लिए एक अच्छी खबर है क्यूंकि MCU की ये सीरीज़ India में 18 अगस्त, 2022 यानि गुरुवार दोपहर 12:30 बजे OTT प्लेटफार्म डिज़्नी+ हॉटस्टार (Disney+Hotstar) पर रिलीज हो जाएगी.जिसके बाद आप She-Hulk: Attorney at Law के हर एपिसोड को देख सकते हैं.

She-Hulk: Attorney at Law Cast :

एक्शन-एडवेंचर और कॉमेडी से भरपूर इस सीरीज में कलाकारों की बात करें तो मसलनी, रोथ और रफ़ालो के अलावा, She-Hulk: Attorney at Law स्टार बेनेडिक्ट वोंग, जमीला जमील, रेनी एलिस गोल्ड्सबेरी, जोश सेगर्रा, जिंजर गोंजागा और जॉन बास आदि कलाकार अपने अलग-अलग किरदार में देखने को मिलेंगे.

She-Hulk: Attorney at Law की कहानी :

जैसा कि ट्रेलरों में देखा गया है की कहानी जेनिफर वाल्टर्स के जीवन के इर्द-गिर्द घूमती है जो की एक वकील है जो अलौकिक कानूनी मुद्दों से निपटता है।

कहानी की शुरुआत होने के बाद जेनिफर वाल्टर्स का खून अनजाने में उसके चचेरे भाई ब्रूस बैनर के साथ दूषित हो जाता है जिससे की उसका जीवन पूरी तरह से उल्टा हो जाता है और वह 6 फुट -7 इंच की विशालकाय रूप ले लेती है यानी She-Hulk बन जाती है। लेकिन दूसरी ओर, जेनिफर अपनी विशेष क्षमताओं को अपनाने के लिए तैयार नहीं है क्यूंकि इस रूप को वह 30 साल की उम्र में अपनी इस Lifestyle को जीने के लिए काफी संघर्ष करती नज़र आती है,अब इसके बाद क्या होता है ये तो आपको इस सीरीज को देखने के बाद ही पता चलेगा।

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close