देशभर में रक्षाबंधन का पर्व धूमधाम से मनाया जा रहा है। भाई-बहन के इस पावन पर्व पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी अपनी कलाई पर राखी बंधवाई। खास बात ये है कि इस बार पीएम ने अपने आवास पर पीएमओ में काम करने वाले सफाई कर्मियों, ड्राइवर और माली की बेटियों से राखी बंधवाई।
PMO के कर्मचारियों की बेटी से बंधवाई राखी
प्रधानमंत्री कार्यालय के अधिकारियों ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को राखी बांधने वालों में सफाईकर्मी, माली और ड्राइवर की बेटियां शामिल थीं। पीएमओ की ओर से प्रधानमंत्री के राखी बंधवाते हुए वीडियो शेयर किया गया है। पीएम ने राखी बंधवाने के बाद बच्चियों को आशीर्वाद दिया और उनके साथ काफी बातें भी कीं। इस दौरान प्रधानमंत्री आवास में मौजूद लड़कियां और बच्चियां काफी खुश लग रही थीं।
PM ने देशवासियों को दी राखी की बधाई
इससे पहले प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट कर देशवासियों को रक्षाबंधन की शुभकामनाएं दी। अपने ट्वीट में पीएम मोदी ने लिखा- आप सभी को रक्षाबंधन की बहुत-बहुत बधाई। बता दें कि भाई और बहन के प्रेम के प्रतीक के रूप में सावन महीने की पूर्णिमा को देशभर में रक्षाबंधन का त्योहार मनाया जाता है।