स्वतंत्रता दिवस से पहले राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) को बड़ी कामयाबी मिली है। एनआईए ने बड़ी कार्रवाई करते हुए दिल्ली के बाटला हाउस इलाके से आतंकी संगठन आईएसआईएस के संदिग्ध आतंकवादी को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए इस संदिग्ध आतंकी का नाम मोहसिन अहमद है। वह बिहार का रहने वाला है।
मोहसिन कई दिनों से ISIS मॉड्यूल का एक्टिव मेंबर है। जानकारी के अनुसार, NIA की टीम ने बाटला हाउस के एक घर पर छापा मारा, जहां से मोहसिन को गिरफ्तार किया गया। छापेमारी में घर से कई आपत्तिजनक दस्तावेज मिले हैं। जांच में पता चला कि वो अफगानिस्तान और सीरिया में मौजूद आईएसआईएस के कमांडरों से संपर्क में था और उनको क्रिप्टोकरेंसी के जरिए फंड भेजता था। NIA के अधिकारियों ने जानकारी दी है कि मोहसिन अहमद ISIS के लिए भारत में फंडिंग करता था।
जांच एजेंसी अब यह पता लगा रही है कि क्रिप्टोकरेंसी के जरिए हुई ट्रांजेक्शन को किसने फंड किया। इसका हैंडलर कौन है और कहां बैठा है? यह आगे कहां पैसों की सप्लाई कर रहा था। किसके पास पैसा भेजा जा रहा था। बता दें कि संदिग्ध आतंकी के पास से एक मोबाइल और दो लैपटॉप भी बरामद हुए हैं।