देश के नये उपराष्ट्रपति एनडीए उम्मीदवार जगदीप धनखड़ होंगे। उन्होंने भारी मतों से जीत दर्ज की है। उपराष्ट्रपति चुनाव में उन्होंने विपक्ष की संयुक्त उम्मीदवार मार्गरेट अल्वा को हराया है। धनखड़ को 528 वोट मिले, जबकि अल्वा को 182 वोट प्राप्त हुए। वहीं, 15 वोटों को रद्द कर दिया गया। एनडीए उम्मीदवार जगदीप धनकड़ को करीब 74.46 फीसदी वोट मिले। धनखड़ 11 अगस्त को उपराष्ट्रपति पद की शपथ लेंगे। बता दें कि उपराष्ट्रपति चुनाव में 780 सांसदों में से 725 ने मतदान किया।
जगदीप धनखड़ के उपराष्ट्रपति बनने के बाद उनके गृह जनपद झुंझुनू में जश्न का माहौल था। परिवार के लोग एक दूसरे को लड्डू खिलाकर खुशी मनाई और लोक गीतों पर जमकर थिरकते दिखाई दिए।
उपराष्ट्रपति पर के लिए हुए मतदान के बाद जैसे ही उपराष्ट्रपति के पद का परिणाम घोषित हुआ पूरे झुंझुनू जिले में जश्न का माहौल देखने को मिला।
वहीं उपराष्ट्रपति पद के लिए जीते उम्मीदवार जगदीप धनखड़ के गांव किठाना में लोगों में जबरदस्त जश्न का माहौल दिखाई दिया।
जीत की घोषणा के साथ ही लोगों ने पटाखे जलाकर आतिशबाजी की और डीजे की धुन पर थिरकते हुए खुशी का इजहार किया।
महिलाएं भी काफी जोश खरोश के साथ लोकगीत और पारंपरिक गीतों पर डांस करते हुए दिखाई दीं।
जीत की खुशी में लोगों ने एक दूसरे को लड्डू खिलाकर खुशी मनाई वहीं पूरा घर और जगदीप धनखड़ का फार्म हाउस दूधिया रोशनी में नहाने लगा।
सुबह से ही जीत को लेकर घर और फार्म हाउस पर सजावट की जा रही थी और जैसे ही जीत का ऐलान हुआ पूरे घर को लाइटिंग से जगमग दिया गया।
जगदीप धनखड़ की जीत को लेकर सभी आश्वस्त थे इसी कारण पूरे जिले सहित गांव किठाना में मिठाइयों की पैकिंग की जा रही थी।
महिलाएं सुबह से ही मंगल गीतों और लोक गीतों पर थिरकते दिखाई दे रही थी।