जीवनशैलीस्वास्थ्य

डार्क सर्कल्स की समस्या को करें बाय, आज ही अपनाएं यह घरेलू उपाय

आखिरकार कौन नहीं चाहता कि वो अच्छा दिखे या खूबसूरत दिखे। लोग अक्सर बेहतर दिखने के लिए क्या कुछ नहीं करते। लेकिन कभी-कभी छोटी-छोटी चीज़ें हमारा पूरा लुक खराब कर देती हैं। लोग आज भी नेचर से ज्यादा आपके चेहरे से जज करते हैं। सबसे पहली नज़र हर किसी चेहरे पर ही पड़ती हैं। लेकिन अगर आपके चेहरे पर डार्क सर्कल्स हैं तो सबसे पहला ध्यान उन्हीं की ओर जाएगा। फिर चाहे आपकी आंखों में कितनी ही चमक क्यों न हो, आपके डार्क सर्कल्स के सामने वो फीकी ही पड़ जाएगी।

अक्सर पूरी नींद न लेना, थकान, रात-रात भर फोन चलाना और बढ़ती उम्र के चलते चेहरे पर डार्क सर्कल्स हो जाते हैं। चेहरे पर काले गड्ढे के होने से आप अपनी उम्र से ज्यादा के नज़र आने लगते है। चेहरे पर हर वक्त थकावट नजर आती है। जिन लड़कियों को डार्क सर्कल्स होते हैं वो अक्सर इन्हें मेकअप से छिपाने की कोशिश करती हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं इन्हें पूरी तरह भी हटाया जा सकता है वो भी महज़ कुछ घरेलू उपाय के ज़रिए।

डार्क सर्कल्स हटाने के घरेलू उपाय

एलोवेरा जेल

-रोजाना सोने से पहले रात को एक चम्मच एलोवेरा जेल हाथों लेकर डार्क सर्कल्स पर अच्छे से मसाज करें।
– मसाज करने के बाद रातभर इसे आंखों के नीचे लगा रहने से और सुबह पानी से अच्छे से चेहरा धो लें
-इसके रोजाना इस्तेमाल से स्किन हाइड्रेट रहेगी और डार्क सर्कल्स हल्के पड़ने लगेंगे।

स्वीट आलमंड ऑयल

– कॉटन बॉल पर स्वीट आलमंड ऑयल की दो बूंदे डाले और इसे हल्के हाथों से डार्क सर्कल वाले एरिए पर लगाएं।
– 5-6 मिनट तक हल्के उंगलियों से डार्क सर्कल्स पर मालिश करें और थोड़ी देर बाद अपना चेहरा धो लें।
– रोजाना इसका इस्तेमाल करने से आपको फर्क नज़र आने लगेगा।
टमाटर

– टमाटर के अंदर बीटा-कैरोटीन पाया जाता है। जो हमारी स्किन को बेहद चमकदार बनाता है।
– टमाटर का पेस्ट बनाकर उसमें थोड़ा से नींबू मिलाएं और डार्क सर्कल्स पर लगाएं।
– इस पेसट को चेहरे पर 20 मिनट तक लगा रहने दें। बाद में इसे हल्के हाथों से रगड़ते हुए धो लें।

नींबू का रस

– नींबू का रस निकालकर उसे डार्क सर्कल वाले एरिए पर हल्के हाथ से ध्यान से लगाएं।
– नींबू के अंदर विटामिन की मात्रा अधिक पाई जाती है।
– हफ्ते में 2 बार ऐसा करने से आप जल्द ही असर देखेंगे।

खीरे का पेस्ट

खीरा के अंदर विटामिन्स की मात्रा अधिक होती है।
– खीरे का पेस्ट बनाकर उसमें एलोवेरा जेल मिलाएं और डार्क सर्कल्स पर लगाएं।
– 15 मिनट बाद हल्के हाथ से मसाज करते हुए चेहरे को धो लें।

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close