क्या फरमानी नाज ने अपना लिया हिंदू धर्म ? वीडियो जारी कर खुद बताई सच्चाई
‘हर-हर शंभू’ गाकर सुर्ख़ियों में आईं सिंगर फरमानी नाज को लेकर सोशल मीडिया पर कई तरह की अफवाहें चल रही हैं। दरअसल, उनको लेकर दावा किया जा रहा है कि उन्होंने भजन गाने के बाद उठे उलेमाओं के सवाल के बाद हिंदू धर्म अपना लिया है। अब इन अफवाहों पर फरमानी नाज ने खुद सामने आकर बयान दिया है। इस्लाम धर्म छोड़कर हिंदू धर्म अपनाने की खबरों को लेकर सिंगर की ओर से वीडियो जारी किया गया है।
My original account Twitter @farmaninaaz786 pic.twitter.com/PecGeoX1nH
— farmani Naaz 786 (@farmaninaaz786) August 3, 2022
फेसबुक पर शेयर किए गए वीडियों में फरमानी कहती हैं, ‘मेरे नाम से किसी ने फेक आईडी बनाकर लिखा है कि मैं हिंदू धर्म अपना रही हूं और मैं पहले के जन्म में हिंदू धर्म की पूजा करती थी… ऐसा कुछ नहीं है, मेरी सभी से अपील है कि ऐसे लोगों के खिलाफ रिपोर्ट कीजिए और उनसे सवाल कीजिए कि आपने ऐसा कैसे लिखा?’
फरमानी नाज कहती हैं, ‘मुझे इस तरह से बदनाम न किया जाए, मेरे बारे में बिलकुल ऐसी बातें न हो, मेरे नाम से कई फर्जी आईडी बनाई गई है, और न ही किसी ने मुझे धमकी दी है और न ही कोई फतवा जारी किया गया है, सभी लोग मेरी तारीफ करते हैं, सभी लोग मेरा सपोर्ट भी करते हैं, इन अफवाहों से दूर रहिए।’
बहुत कम लोगों को पता है कि फरमानी नाज इंडियन आइडल 2020 का हिस्सा रही थीं. मगर बीच में ही उन्हें सिंगिंग रियलिटी शो छोड़ना पड़ा था। शो से निकलने के बाद भी फरमानी ने अपनी जर्नी जारी रखी, वे यूट्यब पर गाने पोस्ट करने लगीं और आज यूट्यूब की ही बदौलत फरमानी नाज आज बड़ी सिंगर बनकर उभरी हैं। बता दें कि फरमानी के वीडियो पोस्ट होते ही वायरल होते हैं।