मनोरंजन

बाॅलीवुड एक्टर मिथिलेश चतुर्वेदी का निधन, लखनऊ में ली अंतिम सांस

हिंदी सिनेमा के जाने माने कलाकार मिथिलेश चतुर्वेदी का 68 साल की उम्र मे निधन हो गया है। वह कुछ समय से दिल से जुड़ी बीमारी से जूझ रहे थे। उन्होंने 03 अगस्त की शाम को लखनऊ में अंतिम सांस ली। जानकारी के मुताबिक, एक्टर को हार्ट अटैक आया था जिसके बाद वो ठीक हो गए थे। इसके तुरंत बाद उन्हें उनके होमटाउन शिफ्ट किया गया, जहां उनका निधन हो गया।

उनके दामाद आशीष चतुर्वेदी ने उनके निधन की खबर की पुष्टि की है। उन्होंने फेसबुक पोस्ट पर शेयर किया है- आप दुनिया के सबसे अच्छे पिता थे, आपने मुझे दामाद से ज्यादा बेटा समझा और खूब प्यार दिया। भगवान आपकी आत्मा को शांति दे।

मिथिलेश चतुर्वेदी के एक्टिंग करियर की बात करें तो उन्होंने कई बॉलीवुड फिल्मों में और नामी एक्टर्स संग काम किया, और डिफरेंट कैरेक्टर निभाएं। ज्यादातर फिल्मों में वे साइड रोल में ही नजर आए। कभी वे बिल्डर तो कभी डॉक्टर तो कभी पिता और ससुर के किरदार में भी दिखे। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत फिल्म भाई भाई से की थी। इसके बाद सत्या, ताल, गदर एक प्रेम कथा, पिजा, अशोका द ग्रेट, रोड, बंटी और बबली, कृष, गांधी माय फादर, माय फ्रेंड पिंटो, कोई मिल गया जैसी कई फिल्मों में उन्होंने काम किया। बता दें कि उन्होंने सलमान खान, सनी देओल, शाहरुख खान, अभिषेक बच्चन, ऋतिक रोशन जैसे कई सुपरस्टार्स के साथ स्क्रीन शेयर की। फिल्मों के अलावा उन्होंने टीवी शोज और विज्ञापनों में भी काम किया है। उन्हें टीवी शो पटियाला बेब्स में भी देखा गया था। इसके अलावा उन्होंने वेब सीरीज स्कैम 1992: द हंसल मेहता स्टोरी में भी काम किया था।

आपको बता दें कि मिथिलेश चतुर्वेदी को कुछ समय पहले ही टल्ली जोड़ी नाम की वेब सीरीज में काम मिला था। इस सीरीज में उनके साथ मानिनी डे नजर आने वाली थीं। बॉलीवुड की फिल्मों के साथ-साथ मिथिलेश ने थिएटर में भी काम किया था। थिएटर में उनके योगदान को काफी सराहा भी गया है। अफसोस एक बेहतरीन आर्टिस्ट अब हमारे बीच नहीं है।

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close