प्रदेश

कर्नाटक में 23 वर्षीय मुस्लिम युवक की चाकू मारकर हत्या, इलाके में बढ़ा तनाव

कर्नाटक के दक्षिण कन्नड़ जिले में गुरुवार को एक 23 वर्षीय मुस्लिम युवक की हत्या कर दी गई। इससे ठीक दो दिन पहले भारतीय जनता पार्टी के युवा मोर्चा के एक नेता की हत्या कर दी गई थी, जिससे इलाके में तनाव बढ़ गया। पुलिस ने मृतक की पहचान फाजिल के रूप में की है। अधिकारियों के अनुसार, मंगलुरु के सूरतकल इलाके में अज्ञात लोगों ने उसकी चाकू मारकर हत्या की है।

कर्नाटक में 23 वर्षीय मुस्लिम युवक की चाकू मारकर हत्या, इलाके में बढ़ा तनाव
कर्नाटक में 23 वर्षीय मुस्लिम युवक की चाकू मारकर हत्या, इलाके में बढ़ा तनाव

नकाबपोश हमलावरों ने गुरूवार शाम युवक को बेरहमी से पीटा और फिर उसपर चाकू से हमला कर दिया। हमले में घायल मो. फाजिल की अस्पताल ले जाते समय मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि सुरथकल इलाके में फाजिल की हत्या तब हुई, जब वो कपड़े की दुकान के बाहर अपने परिचित से बात कर रहे थे। चार लोग कार से आए और उस पर हमला किया। चारों लोगों ने चेहरे को ढंक रखा था। रिपोर्ट्स के मुताबिक, फाजिल पुलिस का इंफॉर्मर था।

कर्नाटक में 23 वर्षीय मुस्लिम युवक की चाकू मारकर हत्या, इलाके में बढ़ा तनाव
कर्नाटक में 23 वर्षीय मुस्लिम युवक की चाकू मारकर हत्या, इलाके में बढ़ा तनाव

बता दें कि कर्नाटक में 10 दिन में ये तीसरी हत्या है। 26 जुलाई को दक्षिण कन्नड़ जिले में भाजयुमो नेता की हत्या की गई थी। वहीं दक्षिण कन्नड़ में ही 19 जुलाई को मो. मसूद पर 8 लोगों ने हमला किया था। उनकी भी इलाज के दौरान मौत हो गई।

कर्नाटक

कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने शुक्रवार को कहा कि हम इन मामलों में सख्त एक्शन लेंगे। अब आप इसे यूपी मॉडल कहिए या फिर कर्नाटक मॉडल।

इस मामले में पुलिस ने 12 संदिग्धों को हिरासत में लिया है। कृष्णापुर, कुलाई, सूरतकल में धारा 144 लागू की गई है। मंगलुरु शहर के पुलिस कमिश्नर एन. शशिकुमार ने कहा कि सीसीटीवी में जिस व्यक्ति की पहचान की गई है, उसकी तलाश जारी है।

बता दें कि फाजिल की हत्या उस वक्त हुई, जब मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई भाजपा युवा विंग के नेता प्रवीण नेट्टार के परिजनों से मिलने उनके घर गए थे। बोम्मई ने प्रवीण के परिवार को सरकार की ओर से 5 लाख और पार्टी की ओर से 25 लाख रुपए का मुआवजा दिया है। प्रवीण भाजपा युवा मोर्चा के जिला सचिव थे। उनकी हत्या के केस में दो लोगों को गुरुवार को गिरफ्तार किया गया है। 21 लोग अभी हिरासत में हैं, जिनसे पूछताछ जारी है। ये सभी लोग PFI से संबंधित हैं।

 

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close