खेल

भारत की उम्मीदों को बड़ा झटका, कॉमनवेल्थ गेम्स में हिस्सा नहीं ले पाएंगे नीरज चोपड़ा, यह है वजह

बर्मिंघम कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में भारत की उम्मीदों को बड़ा झटका लगा है। ओलंपिक चैंपियन और वर्ल्ड चैंपियनशिप में सिल्वर मेडल जीतकर इतिहास रचने वाले नीरज चोपड़ा टूर्नामेंट में हिस्सा नहीं ले पाएंगे।

कॉमनवेल्थ खेलों में भारत को भाला फेंक से भी एक पदक की उम्मीद थी। ओलंपिक गोल्ड मेडलिस्ट नीरज चोपड़ा चोटिल होकर कॉमनवेल्थ खेलों से बाहर हो गए हैं। इस रविवार को ही उन्होंने वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप में 88.13 मीटर दूर भाला फेंककर रजत पदक अपने नाम किया था। नीरज को इसी फाइनल के दौरान चोट लग गई। भारतीय ओलंपिक संघ (IOA) ने यह साफ कर दिया है कि वह बर्मिंघम राष्ट्रमंडल खेलों से बाहर हो गए हैं।

भारतीय ओलंपिक संघ (IOA) के महासचिव राजीव मेहता ने समाचार एजेंसी एएनआई को जानकारी देते हुए बताया, ‘नीरज चोपड़ा राष्ट्रमंडल खेल 2022 में भाग नहीं लेंगे। क्योंकि वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप के फाइनल में उन्हें चोट लग गई थी और वह फिट नहीं हैं। उन्होंने हमें इसकी जानकारी दे दी थी। हालांकि अभी यह साफ नहीं है कि नीरज को कौन सी इंजरी हुई है और इससे उबरने में उन्हें कितना समय लगेगा।

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close