लखनऊ के माॅडर्न स्कूल में 36वें विज्ञान मेले का हुआ आयोजन, “शेयरिंग दी प्लानेट” थीम पर छात्रों ने लगाई प्रदर्शनी
लखनऊ के अलीगंज स्थित माॅडर्न स्कूल में शनिवार 23 जुलाई 2022 को 36वें विज्ञान मेला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय की प्रधानाचार्या सुश्री मीना काने ने दीप प्रज्ज्वलित करके किया।
वार्षिक विज्ञानं मेला में जूनियर और सीनियर वर्ग के छात्रों ने विशेष विषय “शेयरिंग दी प्लानेट” के आधार पर अपने प्रोजेक्ट और मॉडल प्रस्तुत किये I छात्र –छात्राओं ने अपनी खोज और सृजनशीलता के सामंजस्य से विभिन्न मशीनों के मॉडल प्रस्तुत किये जो मानवोपयोगी होने के साथ-साथ पर्यावरण को सुरक्षित रखने में भी सहायक सिद्ध होंगे I
आई.ओ.टी रोवर रोबोट ,हाइड्रो पॉवर जनरेशन, रोबोट वर्ल्ड ,मॉडर्न सिटी विथ ऑटोमेटेड गार्बेज कलेक्शन सिस्टम ,पी.बी.आई.पुसेडान आदि प्रोजेक्ट को दर्शकों ने खूब सराहा I उपस्थित अभिभावक व अन्य विजिटर ने छात्रो से प्रश्न पूछा और उनके आत्मविश्वास की प्रशंसा की I इस अवसर पर निर्णायक दल ने छात्रो के प्रोजेक्ट का आकलन किया और उत्कृष्ट समूह को कुशलता प्रमाण पत्र भी दिया गया I