उत्तराखंडः मौसम साफ होते ही हेमकुंड यात्रा सुचारू, गोविंदघाट से 535 और घांघरिया से 450 यात्री हुए रवाना
भारी बारिश की चेतावनी को देखते हुए प्रशासन ने गुरुवार को हेमकुंड साहिब की यात्रा बंद रखने का फैसला किया था, लेकिन सुबह मौसम सामान्य होने के बाद यात्रा शुरू कर दी गई। हेमकुंड साहिब के लिए गोविंदघाट से 535 तीर्थयात्री घांघरिया के लिए रवाना हुए, जबकि घांघरिया से 450 तीर्थयात्री भेजे गए।
गोविंदघाट गुरुद्वारे के वरिष्ठ प्रबंधक सरदार सेवा सिंह ने बताया कि हेमकुंड साहिब मार्ग सुचारू है। क्षेत्र में मौसम सामान्य होने के बाद गुरुद्वारा प्रबंधन ने गोविंदघाट से घांघरिया के लिए तीर्थयात्रियों को जाने की अनुमति दे दी है।बदरीनाथ धाम की यात्रा भी सुचारू है।
उत्तराखंड के उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, बागेश्वर, नैनीताल, चंपावत और पिथौरागढ़ में अगले चार दिन तक कहीं-कहीं भारी बारिश के आसार हैं। ऐसे में मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है। मौसम विज्ञानियों के मुताबिक, सरकार, शासन, जिला प्रशासन के साथ ही आपदा प्रबंधन से जुड़े अधिकारियों 24 घंटे सतर्क रहने की जरूरत है।