ऋषिकेश-बद्रीनाथ राजमार्ग 56 पर निर्माणाधीन पुल ढहा, शटरिंग गिरने से दो की मौत
ऋृषिकेश बद्रीनाथ राजमार्ग 56 पर नरकोटा के पास बन रहे बाईपास निर्माणाधीन पुल पर सुबह 9 बजे एक बड़ा हादसा हो गया। जब आरसीसी कंपनी के कर्मचारी निर्माणधीन पुल पर काम करने गये तो प्रत्यक्षदर्शीयों का कहना है कि शटरिंग करते समय शटरिंग पलट गई, जिससे से दो लोगों की मौत हो गई जबकि आधा दर्जन से ज्यादा लोग घायल हो गये हैं।
पुल सी शटरिंग गिरने से 6 लोग हुए घायल, 2 की मौत
बताया जा रहा है 6 लोगों को जिला अस्पताल पहुंचाया गया है। वहीं, निर्माणधिन कंपनी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर दी है। पुलिस प्रशासन और रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंचकर दबे हुए लोगों को निकाला। सूचना मिलने पर आपदा प्रबन्धन की टीम पुलिस की टीम रेस्क्यू में जुटी हुई थी। वहीं 108 एम्बुलेंस के माध्यम से घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया है।
घायलों को रेस्क्यू कर श्रीनगर के लिए किया गया रेफर
पूरे मामले पर पुलिस अधीक्षक रुद्रप्रयाग आयुष अग्रवाल ने बताया कि सुबह करीब 9 बजे सूचना मिली थी कि नरकोटा के पास एक पुल का निर्माण चल रहा है, उसकी शटरिंग गिरने से 6 लोग उसमें दब गए थे। जिसके बाद तुरंत पुलिस, एसडीआरएफ की टीम ने पहुंचकर 4 लोगों को निकालकर अस्पताल पहुंचाया, उनमें से 2 की हालात गंभीर है, जिनको श्रीनगर के लिए रेफर किया गया है। वहीं, दो लोग जो काफी समय तक दबे रहे उनकी मौत हुई है।
वहीं रुद्रप्रयाग जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने बताया कि साइट पर लोहे की शटरिंग गिरने से यह हादसा हुआ है। इसको लेकर विभागीय अधिकारियों की मौजूदगी में जांच चल रही है, इसमें जो भी विधिक और प्रशासनिक कार्रवाई की जरूरत होगी, वह की जाएगी।