कचरा गाड़ी में मिली मोदी-योगी की फोटो, सफाईकर्मी का हुआ ये हाल
मथुरा में कूड़े के गाड़ी में पीएम मोदी और सीएम योगी की तस्वीरें मिलने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। रास्ते में कूड़े को ले जाते हुए कर्मचारी को रोक कर एक शख्स ने यह वीडियो बनाया है जो अब वायरल हो रहा है।
पीएम मोदी और सीएम योगी के साथ उस कूड़े की गाड़ी में अन्य नेता की भी तस्वीरें मिली है। इस तरीके से पीएम मोदी और सीएम योगी की फोटो को कूड़े गाड़ी में रख कर ले जाने पर कर्मचारी पर कार्रवाई भी हुई है। इस शख्स द्व्रारा तस्वीरों को लेकर सफाई कर्मी से बात करते और सवाल पूछते हुए भी वीडियो में देखा गया है।
A municipal contractual worker has been terminated by Mathura Municipal corporation for carrying discarded photographs of Adityanath and Narendra Modi in a garbage cart.
The worker says he found the photos in a garbage dump. pic.twitter.com/xEUxCJYwRW— Ravi Nair (@t_d_h_nair) July 17, 2022
पूरा मामला मथुरा के वृंदावन नगर निगम का है। यहां पर बॉबी नामक एक सफाई कर्मी द्वारा पीएम मोदी और सीएम योगी की तस्वीरों को अन्य कूड़ों के साथ कूड़े गाड़ी में डाल कर ले जाते हुए देखा गया है। बताया जाता है कि मथुरा के सुभाष इंटर कॉलेज के पास अलवर से आए एक शख्स ने यह वीडियो बनाया है।
वीडियो में यह देखा गया है कि यह शख्स वीडियो बनाते हुए सफाई कर्मचारी को रोकता है और इन तस्वीरों को ऐसे रखे जाने पर उससे सवाल पूछता है। इस पर बोलते हुए सफाई कर्मी कहता है कि उसे यह तस्वीरें कूड़े में मिली है और उसे वह उठा कर ले जा रहा है। जानकारी के मुताबिक, उस शख्स ने कूड़े से तस्वीरें निकाली और उसे साफ भी किया है।
इस घटना का वीडियो वायरल होने के बाद सफाई कर्मचारी बॉबी पर कार्रवाई हुई है और उसे तुरन्त बर्खास्त कर दिया गया है। घटना पर बोलते हुए नगर निगम के अपर आयुक्त सत्येंद्र तिवारी ने कहा कि काम पर लापरवाही बरतने के कारण बॉबी को बर्खास्त कर दिया गया है।