बिहारः सावन के पहले सोमवार पर शिव मंदिर में मची भगदड़, 2 महिलाओं की मौत
सावन की आज पहली सोमवारी पर शिवालयों में जल चढ़ाने के लिए भक्तों की भारी भीड़ उमड़ी है। कोरोना के कारण दो वर्षों से श्रावणी मेले का आयोजन नहीं हो पाया था जिस वजह से इस बार भक्तों का सैलाब उमड़ परा है। इसी बीच बिहार के सिवान जिले के महेंद्र नाथ मंदिर में जल चढ़ाने के दौरान भगदड़ मच गई जिसमें दो श्रद्धालुओं की मौत हो गई। जबकि दो अन्य बुरी तरह घायल हो गईं। जिन्हें नजदीकी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
इस घटना के बाद मंदिर परिसर में पुलिस बल की तैनाती कर दी गई है। यह घटना सिसवन प्रखंड के बाबा महेंद्रनाथ धाम प्रसिद्ध मंदिर में जलाभिषेक के दौरान हुई। शिवलिंग पर जलाभिषेक करने के लिए धक्का-मुक्की होने लगी और फिर भगदड़ मच गई। बताया जा रहा है कि श्रद्धालुओं की इसी भागदौड़ में कुछ महिलाएं जमीन पर गिर पड़ीं और उठ नहीं पाईं। जिसके चलते दो महिलाओं की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दो अन्य बुरी तरह घायल हो गईं।
सिसवन थाना पुलिस और चैनपुर महादेवा ओपी पुलिस ने मंदिर परिसर में सुरक्षा घेरा बना दिया है। साथ ही धक्का-मुक्की करने वाले लोगों के खिलाफ कड़ी चेतावनी भी जारी किया गया है। वहीं भीड़-भाड़ वाले इलाके में सुरक्षा के लिए पुलिस की तैनाती की गई है। फिलहाल मंदिर की स्थिति सामान्य है।