Main Slideउत्तराखंडप्रदेश

आम आदमी पार्टी ने धूमधाम से मनाया हरेला पर्व, पर्यावरण संरक्षण का दिया संदेश

हरेला पर्व के अवसर पर आज पूरे उत्तराखंड में आम आदमी पार्टी के पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं ने बड़ी ही धूमधाम से हरेला पर्व मनाते हुए प्रदेशवासियों को इस पर्व की शुभकामनाएं दी. राजधानी देहरादून में एक कार्यक्रम के दौरान प्रदेश के संगठन समन्वयक जोत सिंह बिष्ट ने सभी प्रदेशवासियों को हरेला की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि हरेला हमारा एक पारंपरिक त्योहार है जो हमें प्रकृति से जोड़ता है. उन्होंने कहा कि आज जिस तरीके से शहरों का शहरीकरण हो रहा है, उतनी ही तेजी से पेड़ों का कटान किया जा रहा है ,जो पर्यावरण को बहुत ज्यादा नुकसान पहुंचाते हैं ,लेकिन हरेला जैसे पर्व होने से एक ओर जहां लोग पर्यावरण के प्रति जागरूक होते हैं ,वही लोग इस दिन हरियाली और पेड़ पौधे लगाकर पर्यावरण संरक्षण का संदेश भी देते हैं.

उन्होंने सभी प्रदेशवासियों से अपील करते हुए कहा कि सभी प्रदेश वासी समय-समय पर पेड़ जरूर लगाएं, क्योंकि अगर पेड़ नहीं होंगे तो हम शुद्ध हवा से महरूम रहेंगे. उन्होंने कोरोना काल को याद करते हुए कहा कि कोराना काल के दौरान कई लोगों की मृत्यु ऑक्सीजन की कमी से हुई थी. इसीलिए ऑक्सीजन की महत्वता को समझते हुए हमें पेड़ जरूर लगाने चाहिए. उन्होने इसके बाद वृक्षारोपण भी किया. वही देहरादून के कैंट विधानसभा में भी आम आदमी पार्टी के गढ़वाल मीडिया प्रभारी रविंद्र सिंह आनंद द्वारा एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया ,जिसमें कई लोगों ने अपने विचार रखे.

इस मौके पर रविंद्र आनंद ने कहा कि हरेला पर्व हमारे उत्तराखंड का त्यौहार है. हमारे बुजुर्गों द्वारा इस त्यौहार को मनाया जाता रहा है एवं यह हमें प्रकृति से जोड़ता है. उन्होंने कहा वह स्वयं एक किसान हैं एवं उनका ध्यान वृक्षारोपण पर अधिक रहता है और हर साल सैकड़ों की संख्या में उनके द्वारा वृक्ष लगाए जाते हैं.उन्होंने गोष्ठी में मौजूद सभी लोगों से आग्रह किया कि आप लोग भी पेड़ लगाएं और अन्य लोगों को भी जागरूक करें.

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close