बीजेपी से निष्कासित नेता नवीन कुमार जिंदल के लक्ष्मी नगर स्थित घर के बाहर तैनात दिल्ली पुलिस की पीसीआर कार पर हमला होने का दावा किया गया है। इस हमले में पीसीआर कार का शीशा टूट गया है। नवीन कुमार का आरोप है कि देर रात अज्ञात लोगों ने पीसीआर पर पथराव किया है, तो वहीं दिल्ली पुलिस ने नवीन जिंदल के दावे की पोल खोल दी है। दिल्ली पुलिस ने कहा है कि पीसीआर का शीशा किसी दूसरी गाड़ी से पत्थर लगने से टूटा है।
नवीन जिंदल ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए लिखा, ‘मेरे परिवार की जान को इस्लामिक जिहादियों से ख़तरा है। मैं एक महीने में दिल्ली पुलिस को कई बार सबूत सहित लिखित में दे चुका हूं। मेरे निवास पर एक पीसीआर एक सिपाही के साथ तैनात है। रात में जिहादियों ने पीसीआर के शीशे तोड़कर संदेश दिया है। दिल्ली पुलिस कमिश्नर मेरी व मेरे परिवार की सुरक्षा का पुख़्ता प्रबंध करे।’
मेरे परिवार की जान को इस्लामिक जिहादियो से ख़तरा है मैं एक माह मे @DelhiPolice को कई बार सबूत सहित लिखित मे दे चुका हूँ मेरे निवास पर एक PCR एक सिपाही के साथ तैनात है
रात मे जिहादियो ने PCR के शीशे तोड़कर संदेश दिया है@CPDelhi मेरी व मेरे परिवार की सुरक्षा का पुख़्ता प्रबंध करे pic.twitter.com/nEwGTN4TYA— Naveen Kumar Jindal 🇮🇳 (@naveenjindalbjp) July 17, 2022
इसके साथ नवीन कुमार जिंदल ने ये भी आरोप लगाया है कि लक्ष्मी नगरथाना प्रभारी अपने तीन-चार पुलिस कर्मियों के साथ आते हैं और फोटो खिंचवाकर चले जाते हैं। जब उनसे खतरे को लेकर बात की तो उन्होंने कहा कि थाने में स्टाफ की कमी है तो ऐसे में पुलिसकर्मी तैनात नहीं किए जा सकते। इस बाबत उन्होंने दिल्ली पुलिस कमिश्नर से जान को खतरा बताकर खुद की और परिवार की सुरक्षा की गुहार लगाई है।
इस मामले पर दिल्ली पुलिस ने इस मामले पर नवीन जिंदल के दावे को गलत बताते हुए कहा है कि कुछ मीडिया चैनल गलत खबर चला रहे हैं कि नवीन जिंदल के घर पर पथराव हुआ है। उनके घर बाहर खड़ी पीसीआर वैन का शीशा दूसरे वाहन के गुजरने से उड़ते हुए पत्थर लगने की वजह से टूटा है। दिल्ली पुलिस ने साफ किया है कि ट्रक के टायर के प्रेशर से मलबे का पत्थर गाड़ी से टकराया जिसमें वैन का शीशा टूट गया है। इस संबंध में सही तथ्य पेश किया जाए।