प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज झारखंड दौरे पर रहेंगे। इस दौरान वह देवघर की जनता को 16 हजार करोड़ की विकास परियोजनाओं की सौगात देंगे। साथ ही देवघर एयरपोर्ट का उद्धघाटन भी करेंगे।
एयरपोर्ट की संख्या 140 हो गई
गौरतलब है कि 25 मई 2018 में पीएम मोदी ने एयरपोर्ट का शिलान्यास किया था। झारखंड में अब ये दूसरा बड़ा अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा होगा। पहला एयरपोर्ट झारखंड की राजधानी रांची में स्थित है। एक रिपोर्ट के मुताबिक देश में साल 2014 से पहले केवल 74 एयरपोर्ट ही थे लेकिन मोदी सरकार के सत्ता में आने के बाद से साल 2022 तक देश में एयरपोर्ट की संख्या 140 हो गई है।
राजधानी पटना के लिए रवाना
झारखंड के बाद पीएम मोदी बिहार का भी दौरा करेंगे। उन्होंने एक ट्वीट कर बताया, ‘वह मंगलवार को झारखंड और बिहार का दौरा करने के लिए काफी उत्सुक हैं।
बता दें कि पीएम मोदी झारखंड में नए एयरपोर्ट समेत 16,800 करोड़ रुपये से अधिक की विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास कर बिहार की राजधानी पटना के लिए रवाना हो जाएंगे।
इससे पहले पीएम मोदी झारखंड में दोपहर करीब 2:20 बजे बारह ज्योतिर्लिंगों में से एक बाबा बैद्यनाथ मंदिर में दर्शन और पूजा करेंगे। शाम 6 बजे वह बिहार विधानसभा के शताब्दी समारोह के समापन समारोह को संबोधित करेंगे।