लीना मणिमेकलाई की फिल्म ‘काली’ के विवादित पोस्टर पर विवाद थमा नहीं था कि उन्होंने एक और तस्वीर सोशल मीडिया पर ट्वीट कर दी है। इस तस्वीर में भगवान शिव और पार्वती के वेश में 2 कलाकार सिगरेट पीते नजर आ रहे हैं। लीना के इस तस्वीर को ट्वीट करने के बाद यह एक बार फिर सोशल मीडिया पर वायरल हो गई है। बता दें कि विवादित पोस्टर पर बवाल के बाद लीना के खिलाफ कई राज्यों में एफआईआर दर्ज हो चुकी है।
Elsewhere…. pic.twitter.com/NGYFETMehj
— Leena Manimekalai (@LeenaManimekali) July 7, 2022
लीना का पोस्ट आते ही भाजपा नेता और यूजर्स भड़क गए और सोशल मीडिया पर उनको जमकर खरीखोटी सुनाई। यूजर्स ने धार्मिक भावनाएं भड़काने का आरोप भी लगाया। लीना ने यूजर्स के गुस्से को देखते हुए एक और पोस्ट शेयर किया। जिसमें उन्होंने लिखा- देश सबसे बड़ी डेमोक्रेसी से हेट मशीन बन चुका है। लोग मुझे सेंसर करना चाहते हैं। इस समय मैं कहीं भी सुरक्षित महसूस नहीं कर रही हूं।
“It feels like the whole nation – that has now deteriorated from the largest democracy to the largest hate machine – wants to censor me,” said Manimekalai. “I do not feel safe anywhere at this moment.”
@guardiannews https://t.co/WsK2hWdW96
— Leena Manimekalai (@LeenaManimekali) July 7, 2022
इस बीच बता दें कि तमाम आपत्तियों के बाद ट्विटर ने बुधवार को लीना का वह ट्वीट भारत में ब्लॉक कर दिया जिसमें उन्होंने ‘काली’ का वह विवादित पोस्टर शेयर किया था जिसमें देवी काली सिगरेट पीते हुए नजर आ रही हैं और उनके हाथ में LGBTQ का झंडा भी है। लीना की इस शॉर्ट फिल्म का प्रदर्शन कनाडा के टोरंटो के आगा खान म्यूजियम में होना था। कनाडा में भारतीय हाई कमिशन की आपत्ति पर म्यूजियम ने फिल्म के प्रसारण को रद्द कर दिया और लिखित में माफी भी मांगी है।