Main Slideउत्तराखंडप्रदेशस्वास्थ्य

उत्तराखंडः कोरोना के 54 नए संक्रमित मिले, 27 मरीज ठीक, एक्टिव केस 323

प्रदेश में 54 नए संक्रमित मामले सामने आए हैं जबकि 27 मरीज ठीक हुए हैं। सक्रिय मरीजों की संख्या 323 हो गई है। स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक शनिवार को 1628 सैंपलों की जांच रिपोर्ट निगेटिव आई है। छह जिलों में 54 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए। देहरादून जिले में सबसे अधिक 30 लोग संक्रमित मिले हैं।

नैनीताल व उत्तरकाशी में सात-सात, हरिद्वार में छह, चमोली में दो, ऊधमसिंह नगर में दो संक्रमित मामले सामने आए। कोरोना मरीजों की कोई मौत नहीं हुई है। 27 मरीजों ने कोरोना को मात दी है। संक्रमितों की तुलना में ठीक होने वालों की संख्या कम है। जिससे सक्रिय मामले बढ़ रहे हैं।

12 जिलों में 323 संक्रमितों को इलाज चल रहा है। इसमें अधिकतर मरीज होम आईसोलेशन में हैं। रुद्रप्रयाग जिले में कोई सक्रिय मरीज नहीं है। सैंपल जांच के आधार पर संक्रमण दर 3.21 प्रतिशत और रिकवरी दर 95.81 प्रतिशत दर्ज की गई है।

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close