पाकिस्तान से ट्रेनिंग, हिंदुस्तान में किलिंग, उदयपुर हत्याकांड में नए खुलासे
राजस्थान के उदयपुर में हुए कन्हैया लाल हत्याकांड को पांच दिन बीत चुके हैं। शनिवार को चारों आरोपियों को एनआईए कोर्ट ने 10 दिन की रिमांड पर भेज दिया है। इसी बीच मामले में आए दिन नए-नए खुलासे हो रहे हैं।
बताया गया है कि कन्हैया लाल की हत्या में इस्तेमाल खंजर उत्तर प्रदेश के कानपुर से आए थे। उदयपुर की एसके इंजीनियरिंग नाम की फैक्ट्री में इन हथियारों को धार दी गई थी। इन हथियारों की तस्वीर एक व्हाट्सएप ग्रुप में शेयर की गई, जिसमें पाकिस्तान के कुछ नंबर जुड़े हुए थे।
वहीं एनआईए को आरोपी रियाज़ और गौस मोहम्मद के मोबाइल से कई पाकिस्तानी मौलाओं के भड़काऊ भाषण के सैकड़ों वीडियो क्लिप मिले हैं। इसके अलावा कुछ वीडियो में लाॅन वुल्फ अटैक और आतंकी हमलों के तरीकों वाले वीडियो भी मिले हैं।
बता दें कि कानपुर में ही दावत-ए-इस्लामिया नामक पाकिस्तानी कट्टरपंथी संगठन का हेडक्वार्टर है। जांच एजेंसियों के पास करीब 40 लोगों की डिटेल मौजूद हैं, ये सभी गौस मोहम्मद और रियाज़ के इशारे पर स्लीपर सेल की तरह काम कर रहे थे.
ये सभी 40 लोग उदयपुर और उसके आसपास के इलाकों के रहने वाले हैं। आरोपियों की धरपकड़ के लिए उनके संभावित ठिकानों पर जांच एजेंसियां रेड कर रही हैं।