उत्तर प्रदेशप्रदेश

प्राइमरी स्कूल के हैडमास्टर पर लगे अश्लीलता के आरोप, महिला शिक्षकों का छिप-छिप कर बनाता था वीडियो

बरेली के एक प्राइमरी स्कूल में मासूम बच्चों के सामने जो कुछ हुआ, शायद उसे वे जीवन भर न भूल पाएं। दरअसल, यहां महिला शिक्षकों के हेडमास्टर पर अश्लील नजरिए से छिप-छिपकर उनके वीडियो बनाने का आरोप लगा है। फिर क्या था देखते कुछ देर के लिए स्कूल जंग का मैदान बन गया। आपे से बाहर हुए हेडमास्टर ने महिला शिक्षकों से हाथापाई के बाद उन्हें पत्थर मारने शुरू कर दिए। इस पूरी घटना का वीडियो भी वायरल हो गया है।

हेडमास्टर ने लगाए ये आरोप

मामला फरीदपुर के सैदपुर प्राइमरी स्कूल का है। स्कूल के हेडमास्टर खुर्शीद अली और यहां तैनात महिला शिक्षकों के अपने-अपने आरोप है। हेडमास्टर का कहना है कि महिला शिक्षक बच्चों को पढ़ाने के बजाय लैपटॉप चलाती रहती हैं। कई बार चेतावनी देने के बावजूद भी बदलाव न आने पर वह अधिकारियों के सामने पेश करने के लिए उनका वीडियो बना रहे थे, जिस पर उन्होंने हंगामा शुरू कर दिया।

महिला शिक्षकों का आरोप

उधर, महिला शिक्षकों का आरोप है कि हेडमास्टर पहले से ही अक्सर छिप-छिपकर उनके वीडियो बनाते रहे हैं। कई बार बच्चों और स्टाफ के सामने उनके साथ अशोभनीय हरकतें भी कर चुके हैं। महिला शिक्षकों के मुताबिक गुरूवार को भी हेडमास्टर को छिपकर वीडियो बनाते देख उन्होंने विरोध जताया तो वह भड़क गए। उनके साथ गालीगलौज और हाथापाई शुरू कर दी।

घटना का वीडियो वायरल

एक महिला शिक्षक का बनाया पूरी घटना का वीडियो वायरल हुआ है जिसमें वह यह कहते हुए अपने मोबाइल से हेडमास्टर का वीडियो बना रही है कि गांव वालों को भी तो पता चले कि करता क्या है ये बुड्ढा। हेडमास्टर यह कहते सुनाई दे रहे है- तुम्हारा वीडियो बनाने के अलावा मेरे पास और कोई काम नहीं क्या है। गर्मागर्मी बढ़ने के बाद अचानक हेडमास्टर शिक्षिका के हाथ से मोबाइल छीनने की कोशिश करते हैं। धमकी देते हैं कि रास्ते में मरवा दूंगा। स्टाफ की बीच-बचाव की कोशिशों के बीच शिक्षिका मोबाइल बचाकर वीडियो बनाती रहती है तो उस पर पत्थर फेंकने लगते हैं। पुरुष स्टाफ ने बमुश्किल उन्हें काबू में किया।

सकते में दिखाई दिए बच्चे 

वीडियो में स्कूल में पेड़ के नीचे जमीन पर बैठकर पढ़ाई कर रहे बच्चे इस घटनाक्रम के दौरान चेहरों पर बेहद हैरानी और डर के भाव के साथ सकते में दिखाई दिए। हाथापाई और पत्थरबाजी के दौरान वे अपनी जगह जड़ बने बैठे पूरा नजारा देखते रहे। इसी बीच हेडमास्टर ने उन्हें घर जाने को कहा तो उनमें भगदड़ मच गई। अपने बस्ते उठाकर वे घर की ओर दौड़ पड़े।

हेडमास्टर के खिलाफ कार्रवाई की सिफारिश

इस घटना के बाद स्कूल के महिला और पुरुष शिक्षकों ने बीईओ शशांक शेखर मिश्रा को घटनाक्रम के वीडियो के साथ शिकायत सौंपी। BEO ने बताया कि उन्होंने वीडियो को अपनी रिपोर्ट के साथ BSA को भेज दिया है। इस रिपोर्ट में स्कूल के हेडमास्टर के खिलाफ कार्रवाई की सिफारिश की है।

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close