खेल

पेड़ के नीचे बैठने वाले वैद्य करते है धोनी के घुटनों का इलाज, मात्र 40 रूपए है फीस

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को पिछले कुछ वक़्त से घुटनों की तकलीफ से जूझना पड़ रहा है। इसका इलाज वह किसी बड़े हॉस्पिटल में नहीं बल्कि झारखंड की राजधानी रांची के पास के एक गाँव के एक वैद्य से करवाते हैं। ये वैद्य जंगली जड़ी बूटियों की सहायता से बीमारियों का इलाज करते हैं। दवाई और देखने के वह बस 40 रूपए लेते हैं।

रांची के पास लापुंग के गलगली धाम में देसी गाय के दूध , पेड़ छाल और कई जड़ी बूटियों से दवाइया बनाई जाती है। धोनी यहाँ से 4 बार दवाई की खुराक ले जा चुके है। उनके माता पिता की दवाई भी यही से जाती हैं।

वैद्य बंदन सिंह खेरवार की दवा कई राज्यों में प्रख्यात है। बताया जा रहा है की धोनी को वैद्य की दी हुई दवा से काफी आराम मिल रहा है। वैद्य बताते हैं की धोनी एक आम मरीज़ की तरह आते है और अपनी दवा ले जाते हैं। उनमें बड़े आदमी होने का लेशमात्र भी गुरूर नहीं है।

जबसे ये खबर फैली है की धोनी वहाँ जाते हैं, तबसे वहां भीड़ जमा होने लगी है। कई प्रशंसकों ने उनके साथ तस्वीरें भी खिंचवाई हैं ।

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close