उत्तर प्रदेशप्रदेशराजनीति

उदयपुर की घटना के बाद यूपी में भी हाई अलर्ट, भड़काऊ पोस्ट डालने वालों के खिलाफ होगी कार्रवाई

राजस्थान के उदयपुर में नृशंस हत्याकांड के बाद यूपी में भी हाई अलर्ट जारी किया गया है। प्रदेश के डीजीपी देवेंद्र सिंह चौहान ने कहा कि पुलिसकर्मी लगातार गश्त कर रहे हैं। इसके अलावा सोशल मीडिया पर भी नजर रखी जा रही है। उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया पर उकसावे वाली या भड़काऊ पोस्ट डालने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

उदयपुर की घटना के बाद UP में हाई अलर्ट, DGP बोले- भड़काऊ पोस्ट पर होगा  एक्शन - up police high alert after udaipur kanhaiya lal sahu murder case  dgp up order directions

अपर पुलिस महानिदेशक कानून-व्यवस्था प्रशांत कुमार ने बताया कि सभी जिलों के पुलिस कप्तानों को सतर्क रहने के निर्देश दिए गए हैं। क्षेत्र में फूट पेट्रोलिंग करने और गहन चेकिंग करने के लिए भी कहा गया है।

उन्होंने कहा कि यूपी में माहौल खराब करने की कोशिश करने वालों से सख्ती से निपटा जाएगा। कानून को हाथ में लेने की इजाजत किसी को नहीं दी जाएगी।

प्रशांत कुमार ने कहा कि हमारी लोगों से अपील है कि वह किसी अफवाह पर ध्यान न दें। अपना कामकाज शांतिपूर्ण तरीके से करें और पुलिस का सहयोग करें।

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close