देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 15,940 नए केस मिले, 20 मरीजों की मौत
देश में कोरोना वायरस का प्रकोप फिर बढ़ने लगा है। बीते हफ्ते से संक्रमण के मामलों में उछाल आता जा रहा है। पिछले 24 घंटे में कोरोना के 15940 नए मामले सामने आए हैं, जो विगत 100 दिनों में सबसे ज्यादा हैं। कल 20 कोरोना मरीजों की मौत हो गई। वहीं, सक्रिय मरीज बढ़कर 91779 हो गए हैं। डेली कोविड पॉजिटिविटी रेट 4.32 % पर पहुंच गई है।
स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, देश के पांच राज्यों में कोविड पॉजिटिविटी रेट 8% से ज्यादा है। वहीं, कोरोना के कुल मामले अब तक 4,33,78,234 हो गए हैं। जिसमें से 4,27,61,481 रिकवरी हुईं। इसके अलावा सरकारी आंकड़ों में 5,24,974 लोगों ने जान गंवा दी। आज की रिपोर्ट में बताया गया कि, महामारी से लोगों के बचाव के लिए अब तक वैक्सीन की 1,96,94,40,932 डोज दी जा चुकी हैं। जिसमें से 15,73,341 तो कल के ही दिन दे दी गईं।
कोरोना टेस्ट की बात करें तो यह आंकड़ा भी बढ़कर 86,02,58,139 जा पहुंचा है। कल देशभर में 3,63,103 कोरोना टेस्ट किए गए। जिसमें से 15940 लोगों को कोरोना पॉजिटिव पाया गया। इससे एक दिन पहले गुरुवार को 17,336 नए केस मिले थे और 13 लोगों की मौत हुई थी। मंत्रालय ने बताया कि, देश में एक्टिव केस यानी इलाज करा रहे मरीजों की संख्या भी बढ़कर 90 से ज्यादा हो गई है। बीते 24 घंटे में 12,357 मरीज रिकवर हुए हैं।