अफगानिस्तान में जबरदस्त भूकंप से 950 लोगों की मौत, पाकिस्तान तक असर
काबुल। अफगानिस्तान और पाकिस्तान में आज बुधवार तड़के जबरदस्त भूकंप आया। USGS ( U.S. Geological Survey) की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 6.1 रिकार्ड की गई।
अफगानिस्तान के पाकटिका प्रांत में आए इस भूकंप के कारण अब तक 950 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं पाकिस्तान से जान-माल के हानि की अभी कोई खबर नहीं है।
USGS के अनुसार अफगानिस्तान के दक्षिण पूर्व में स्थित खोस्त (Khost) से 44 किमी दूर 51 किमी की गहराई में भूकंप आया था। अफगानिस्तान के पूर्वी इलाके पाकटिका में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। आपदा प्रबंधन अधिकारियों की ओर से मिली जानकारी के अनुसार इस भूकंप में अधिक नुकसान पाकटिका में हुआ है।
तालिबानी प्रशासन के आपदा प्रबंधन अथारिटी के प्रमुख मोहम्मद नसीम हक्कानी ने बताया कि प्रभावित इलाकों में राहत व बचाव कार्य जारी है। टोलो न्यूज की रिपोर्ट में स्थानीय अधिकारियों के हवाले से बताया गया है कि भूकंप में अनेकों मकान क्षतिग्रस्त हो गए और मलबे में दबे लोगों को निकालने का काम जारी है।