Main Slideउत्तराखंडप्रदेशस्वास्थ्य

उत्तराखंडः पिछले 24 घंटे में पांच जिलों में मिले 12 नए संक्रमित, 10 मरीज हुए ठीक

कोरोना संक्रमण का खतरा बरकरार है। इसके बावजूद प्रदेश में एक दिन में दो हजार सैंपलों की जांच नहीं हो पा रही है। बीते 24 घंटे के भीतर 12 नए संक्रमित मिले हैं, जबकि 10 मरीज ठीक हुए हैं। तीसरी लहर में कुल संक्रमितों की संख्या 93195 हो गई है।

कोरोना संक्रमण के प्रसार को रोकने लिए वर्तमान में सैंपलों की जांच काफी कम है। प्रदेश में औसतन एक दिन में 1500 सैंपलों की जांच की जा रही है। स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक सोमवार को 1156 सैंपलों की जांच रिपोर्ट निगेटिव आई है।

पांच जिलों में 12 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए। देहरादून जिले में सात, हरिद्वार में दो, चमोली, टिहरी व रुद्रप्रयाग जिले में एक-एक संक्रमित मिला है। 10 संक्रमितों ने कोरोना को मात दी है। इन्हें मिलाकर अब तक 89459 मरीज ठीक हो चुके हैं। संक्रमितों की तुलना में ठीक होने वाले मरीजों की संख्या कम है। जिससे सक्रिय मामले 160 हो गए हैं। चंपावत व पिथौरागढ़ जिले में कोई सक्रिय मामला नहीं है।
Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close