उत्तर प्रदेशप्रदेश

आज घोषित किये जाएंगे यूपी बोर्ड हाईस्कूल व इंटरमीडिएट के रिजल्ट, ऐसे करें चेक

यूपी बोर्ड हाईस्कूल व इंटरमीडिएट के रिजल्ट आज घोषित किए जाएंगे। यूपी बोर्ड की ओर से शुक्रवार शाम को जारी सूचना के अनुसार, 10वीं, 12वीं का रिजल्ट आज (18 June 2022) को कुछ ही घंटे बाद जारी किया जाएगा।

यूपी बोर्ड के सचिव दिव्यकांत शुक्ल ने मीडिया को बताया कि हाईस्कूल का रिजल्ट दोपहर 02:00PM पर और इंटरमीडिएट का रिजल्ट 04:00PM पर जारी किया जाएगा। यूपी बोर्ड रिजल्ट की डेट घोषित होते करीब 52 लाख छात्रों का इंतजार खत्म हो गया।

यूपी बोर्ड रिजल्ट बोर्ड की वेबसाइटों upmsp.edu.in और up results.nic.in (Uttar Pradesh Results) पर घोषित किया जाएगा। लेकिन छात्र अपना रिजल्ट livehindustan.com पर भी आसानी से चेक कर सकेंगे। रिजल्ट घोषित होते ही यहां दिए जा रहे डायरेक्ट लिंक पर भी छात्र अपना रिजल्ट सिर्फ रोल नंबर से चेक कर सकेंगे।

4 स्टेप्स में चेक करें यूपी बोर्ड 10th, 12th रिजल्ट:

1- रिजल्ट जारी होने के बाद बोर्ड की वेबसाइट upmsp.edu.in या upresults.nic.in पर जाएं।
2- अब High School Exam 2022 Result या Intermediate Exam 2022 Result के लिंक पर क्लिक करें।
3- अब नया पेज खुलेगा जिसमें अपना रोल नंबर व डेट ऑफ बर्थ आदि भरकर सब्मिट करें।
4- अब रिजल्ट आपके सामने होगा जिसे चाहें तो डाउनलोड कर प्रिंट आउट भी ले सकते हैं।

यूपी बोर्ड हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की परीक्षाएं 24 मार्च से 13 अप्रैल के बीच हुई थी। परीक्षाओं के लिए 51 लाख 92 हजार 689 छात्रों ने पंजीकरण कराया था, इनमें से 47 लाख 75 हजार 749 छात्रों ने परीक्षा में भाग लिया था। यूपी बोर्ड हाईस्कूल में पंजीकृत 27 लाख 81 हजार 654 विद्यार्थियों में 15 लाख 53 हजार 198 बालक और 12 लाख 28 हजार 456 बालिकाएं हैं जबकि इंटरमीडिएट में पंजीकृत 24 लाख 11 हजार 35 विद्यार्थियों में 13 लाख 24 हजार 200 बालक और 10 लाख 86 हजार 835 बालिकाएं हैं।

गौरतलब है कि बुधवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हाईलेवल मीटिंग में अधिकारियों को समय पर रिजल्ट जारी करने के निर्देश दिए थे। यूपी बोर्ड की ओेर से रिजल्ट की तिथि और समय ऐलान किए जाने के बाद रिजल्ट का इंतजार कर रहे करीब 52 लाख छात्रों की दुविधा दूर हो गई। ये छात्र अब कल शनिवार को अपना रिजल्ट पा सकेंगे।

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close