उत्तराखंडः प्रदेश में मिले 25 नए संक्रमित, राजधानी में सबसे अधिक मामले आए सामने
प्रदेश में मंगलवार को कोरोना के 25 नए संक्रमित मिले हैं। वहीं 38 मरीज ठीक हो गए हैं। प्रदेश में 127 एक्टिव केस हैं। मंगलवार को सामने आए 25 मामलों में सबसे ज्यादा 22 मामले देहरादून के हैं। इसके अलावा चमोली, पौड़ी और टिहरी में एक-एक मामला शामिल है।
मंगलवार को प्रदेश में 15 हजार 726 लोगों को कोरोना की वैक्सीन दी गई। वहीं इससे पहले सोमवार को 26 नए कोरोना संक्रमित मिले। जबकि 10 मरीज ठीक हुए हैं। तीसरी लहर में कुल संक्रमितों की संख्या 93033 हो गई है। स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक सोमवार को 1056 सैंपलों की जांच रिपोर्ट निगेटिव आई है। सात जिलों में 26 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए।
देहरादून जिले में 15, टिहरी में चार, हरिद्वार में दो, ऊधमसिंह नगर में दो, चमोली, नैनीताल, रुद्रप्रयाग जिले में एक-एक संक्रमित मिला है। जबकि किसी कोरोना मरीज की मौत नहीं हुई है। इस दौरान 10 मरीजों ने संक्रमत को मात दी है। अब तक 89330 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं।
संक्रमितों की तुलना में कम मरीज ठीक हो रहे हैं। जिससे सक्रिय मामले बढ़ रहे हैं। वर्तमान में 143 सक्रिय मरीजों का इलाज चल रहा है। प्रदेश की रिकवरी दर 96.02 प्रतिशत और संक्रमण दर 2.40 प्रतिशत दर्ज की गई है।