राष्ट्रीय

Delhi Omicron Cases Today: कोरोना में कोरोना फिर बरपा रहा अपना कहर, 24 घंटे में 3 लोगों की हुई मौत

दिल्ली समेत देशभर में कोरोना वायरस के मामलों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। पिछले कुछ दिनों से रोजाना कोरोना के 8000 से अधिक मामले सामने आ रहे हैं। वहीं, मौतों का आंकड़ा भी बढ़ने लगा है। देश की राजधाननी दिल्ली की बात करें तो रविवार को कोरोना की चपेट में आए तीन लोगों ने अपनी जान गंवा दी, जो चिंता की बात है।

दरअसल, पिछले एक सप्ताह के दौरान दिल्ली में कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। राजधानी दिल्ली में कोरोना का संक्रमण भी तेजी से बढ़ रहा है। इस वजह से संक्रमण दर 4.11 प्रतिशत से बढ़कर 4.35 प्रतिशत हो गई है। यही वजह है कि रविवार को 24 घंटे के दौरान दिल्ली में कोरोना वायरस के 735 नए मामले आए हैं। वहीं 537 मरीज ठीक हुए हैं लेकिन चिंताजनक यह है कि कोरोना से 24 घंटे में तीन मरीजों की मौत हो गई, जो पिछले कई दिनों में सबसे ज्यादा है।

इस माह कोरोना से अब तक 11 मरीजों की मौत हो चुकी है।इस माह के शुरुआती दिनों तक कोरोना के मामले 300 के आसपास आ रहे थे। एक सप्ताह से कोरोना का संक्रमण बढ़ा है। इस सप्ताह में कोरोना के 4068 मामले आ चुके हैं। जिसमें से 3371 मामले पांच दिन में ही सामने आए हैं। इस वजह से सक्रिय मरीजों की संख्या ढ़ाई हजार के करीब पहुंच गई है।

एक सप्ताह पहले सक्रिय मरीजों की संख्या घटकर डेढ़ हजार से कम हो गई थी। मौजूदा समय में कोरोना के 2442 सक्रिय मरीज हैं। जिसमें से 94 मरीज अस्पतालों में भर्ती हैं। इनमें से सात मरीज वेंटिलेटर सपोर्ट पर और 22 मरीज आक्सीजन सपोर्ट पर हैं। बाकी मरीज घर पर रहकर अपना इलाज करा रहे हैं। एक दिन में छह नए कंटेनमेंट जोन बनाए गए हैं। इस वजह से कंटेनमेंट जोन की संख्या बढ़कर 180 हो गई है।

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close