मास्टरमाइंड जावेद के घर में मिले पाकिस्तान के साहित्य और नफरत फैलाने वाली सामग्रियां
भाजपा से निलंबित नुपूर शर्मा की गिरफ्तारी की मांग को लेकर अटाला में हुए बवाल के बाद रविवार को जब जावेद पंप के दो मंजिला मकान में पुलिस के साथ नगर निगम की टीम भीतर घुसी तो वहां बगावती और उन्माद फैलाने वाली तमाम सामाग्री मिली। इस्लाम के प्रति कट्टरपंथी होने से लेकर सरकार के विरुद्ध हिंसा का रास्ता अपनाने वाले पोस्टर भी मिले।
पाकिस्तान और सउदी अरब में रहने वाले इस्लाम के कई विद्वानों की किताब मिलने से साफ है कि मास्टरमाइंड की मंशा क्या थी और उसका संपर्क किन-किन लोगों से रहा है। मकान के एक कमरे से मिले पोस्टर में लिखा था-व्हेन इनजस्टिस बिकम्स ला, रिबिलयन बिकम्स ड्यूटी। मतलब-जब अन्याय कानून बन गया तो विद्रोह कर्तव्य। दूसरे पोस्टर में लिखा था- मुस्लिम लाइव्स मैटर।
पोस्टर के इन नारों के आधार पर पुलिस भी मान रही है कि जावेद पंप का तेवर विद्रोही हो गया था। उसके घर से पाकिस्तान, मक्का निवासी इस्लाम विद्वानों से जुड़े कई साहित्य और किताबें बरामद हुईं। चौंकाने वाली बात है कि पाकिस्तान में रहने वाले इस्लाम के जानकारों के लिखे विचारों को फोटो स्टेट करके रखा गया था। ऐसे में पुलिस पाकिस्तान से उसके विशेष लगाव को लेकर छानबीन कर रही है। उसकी पार्टी के तमाम झंडे और नीतियों से जुड़े पंपलेट भी पुलिस के हाथ लगे हैं। अधिकारियों का कहना है कि जावेद के मकान से बरामद सभी सामाग्री के बारे में गहन जांच की जा रही है। उसके दूसरे गुटों से कनेक्शन को भी चेक किया जा रहा है।