उत्तर प्रदेशप्रदेशराजनीतिराष्ट्रीय

लखनऊ के आरएसएस समेत 6 कार्यालयों को बम से उड़ाने की धमकी देने वाला तमिलनाडु से गिरफ्तार

राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के 6 दफ्तरों को बम से उड़ाने की धमकी देने वाला आरोपी तमिलनाडु से गिरफ्तार हो गया है. तमिलनाडु पुलिस ने यूपी एटीएस की सूचना पर राज मोहम्मद को पुदुकोद्दि जिले से गिरफ्तार किया है. राज मोहम्मद ने यूपी में 2 जगहों समेत कुल 6 जगहों पर RSS दफ्तरों को ब्लास्ट कर उड़ाने की धमकी दी थी.

इस मामले में लखनऊ के मड़ियांव थाने में एफआईआर दर्ज की गई थी. यूपी एटीएस ने तमिलनाडु पुलिस को राज मोहम्मद के बारे में सूचना दी थी. इसके बाद तमिलनाडु पुलिस ने ये कार्रवाई की.

तीन भाषाओं में दी गई धमकी

सोमवार रात करीब 8 बजे एक वॉट्सएप ग्रुप पर लखनऊ के अलावा आरएसएस के अन्य पांच कार्यालयों को बम से उड़ाने की धमकी मिली थी. इसमें उत्तर प्रदेश के दो कार्यालय और चार कर्नाटक के कार्यालय शामिल हैं. वॉट्सएप ग्रुप में तीन अलग-अलग भाषाओं में धमकी दी गई है. इसमें हिंदी, अंग्रेजी और कन्नड़ भाषा का इस्तेमाल किया गया है.

जानकारी के मुताबिक, अल अंसारी इमाम रजी उन मेहंदी नाम का एक वॉट्सएप ग्रुप संचालित किया जा रहा था. इसमें तीन अलग-अलग भाषाओं में कुछ बातें ग्रुप में शेयर की गईं. जिसमें कन्नड़, हिंदी और अंग्रेजी भाषा में धमकी लिखी गई.

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close