प्रदेश
साउथ दिल्ली में सामने आया किडनी रैकेट, खुद को मानता है ‘गिफ्टेड सर्जन’
साउथ दिल्ली में बीते दिनों सामने आए किडनी रैकेट के बारे में लगातार चौंकाने वाली बातें सामने आ रही हैं। खुद को ‘गिफ्टेड सर्जन’ मानने वाला आरोपी डॉक्टर इस रैकेट को चलाने के लिए लोगों को इस तरह झांसे में लेता था कि उन्हें पता तक नहीं चलता था।
आरोपी गरीब व अशिक्षित लोगों को यह कहकर अपना काम निकालते थे कि किडनी दान करना पुण्य का काम है। आरोपियों के मोबाइल से ऐसे वीडियो मिले हैं जो किडनी डोनर व रिसीवर के हैं। ये वीडियो आरोपियों के पश्चिमी विहार स्थित ठिकाने पर बनाए गए हैं। इन वीडियो को दिखाकर ये पीड़ितों से किडनी बेचने के लिए तैयार करते थे। दूसरी तरफ गिरफ्तार आरोपी डाक्टर प्रियांश शर्मा उर्फ समीर का एक दिन का पुलिस रिमांड शनिवार को खत्म हो गया। हौजखास पुलिस ने उसे कोर्ट में पेश किया। कोर्ट ने उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।