अन्तर्राष्ट्रीयखेलराष्ट्रीय

नॉर्वे शतरंज में विश्वनाथन आनंद ने लगातार दर्ज की तीसरी जीत, चीन के वांग हाओ के हराया

विश्वनाथन आनंद (Viswanathan Anand) ने नॉर्वे शतरंज टूर्नामेंट के क्लासिकल वर्ग में अपनी शानदार फॉर्म बरकरार रखी है. भारतीय धुरंधर ने तीसरे दौर में चीन के वांग हाओ (Wang Hao) को हराकर लगातार तीसरी जीत दर्ज की. 52 वर्ष के आनंद ने शुक्रवार केा तड़के आर्मागेडोन (सडन डैथ) में यह मुकाबला जीता चूंकि निर्धारित समय तक 39 चालों के बाद मैच ड्रॉ हो गया था.Also

विश्वनाथन आनंद ने 44 चालों में हाओ को हराया और अब उनके 7.5 अंक हो गए हैं. अमेरिका के वेसले सो छह अंक लेकर दूसरे और दुनिया के नंबर एक खिलाड़ी मैग्नस कार्लसन साढे पांच अंक लेकर तीसरे स्थान पर हैं.

आनंद ने इससे पहले क्लासिकल वर्ग में फ्रांस के मैक्सिम वाचियेर लाग्रेव और बुल्गारिया के वेसलीन टोपालोव को हराया था. कार्लसन ने तैमूर राजाबोव को हराकर वापसी की. वह दूसरे दौर में सडन डैथ में हार गए थे.

अन्य मैचों में वाचियेर लाग्रेव ने नॉर्वे के आर्यन तारी को हराया, जबकि अनीश गिरी और सो की बाजी निर्धारित समय और आर्मागेडोन के बाद भी ड्रॉ रही. शखरियार मामरेदियारोव ने आर्मागेडोन में टोपालोव को हराया.

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close