कांग्रेस के एक नेता ने तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद स्थित स्मारक चारमीनार को नमाज के लिए खोलने की मांग की है। तेलंगाना प्रदेश कांग्रेस कमेटी सचिव राशिद खान ने कहा है कि चारमीनार में हमेशा से नमाज होती रही थी लेकिन कुछ साल पहले इस पर रोक लगा दी गई। ऐसे में हमारी मांग है कि फिर से चारमीनार में नमाज की इजाजत दी जाए। रशीद ने अपनी मांग के समर्थन में एक हस्ताक्षर अभियान शुरू किया है और प्रदर्शन की बात भी कही है।
नमाज की इजाजत दी जानी चाहिए
राशिद खान का कहना है कि भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) संरक्षित स्थल चारमीनार में दो दशक पहले तक नमाज अदा होती थी। जिसे अब फिर से शुरू कराया जाए। उन्होंने कहा कि चारमीनार के पास बने मंदिर में पूजा हो रही है और मस्जिद बंद है। ऐसे में मस्जिद को खोल देना चाहिए और नमाज की इजाजत दी जानी चाहिए। इस मामले पर मौलाना अली कादरी ने एएनआई से कहा कि पहले चारमीनार में लोग नमाज अदा करते थे लेकिन चारमीनार स्थल पर एक व्यक्ति के आत्महत्या करने के बाद नमाज को रोक दिया गया था।
भाजपा ने की आलोचना
चारमीनार में नमाज की मांग को लेकर कांग्रेस नेता के हस्ताक्षर अभियान की भाजपा ने आलोचना की है। भाजपा नेता और पूर्व एमएलसी राम चंदर राव ने कहा कि कांग्रेस ऐसा कर हैदराबाद में सांप्रदायिक तनाव पैदा करने की कोशिश कर रही है। राव ने कहा कि राज्य सरकार को कानून और व्यवस्था बनाए रखने के लिए कदम उठाना चाहिए और शहर में सांप्रदायिक अशांति पैदा करने के लिए उसे गिरफ्तार करना चाहिए।