प्रदेशमनोरंजनराजनीति

मां के बेहद करीब थे सिद्धू मूसेवाला, तस्वीरें कर देंगी आपको भावुक

मशहूर पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की रविवार को गोली मारकर हत्या कर दी गई। पंजाब सरकार ने एक दिन पहले ही उनकी सुरक्षा वापस ली थी।

फायरिंग के बाद उन्हें गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया था। हालांकि, अस्पताल में डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। मानसा के जवाहर के गांव में जिस तरह से ताबड़तोड़ फायरिंग करके सिद्धू मूसेवाला की हत्या की गई, सिद्धू की कार पर 35 से 40 राउंड फायरिंग हुई थी।

सिद्धू मूसेवाला अपनी मां के बेहद करीब थे और अक्सर सोशल मीडिया पर अक्सर अपनी मां के साथ तस्वीर शेयर करते रहते थे. मौत से भी कुछ दिन पहले सिद्धू मूसेवाला ने अपनी मां के साथ एक तस्वीर शेयर कर उन्हें जन्मदिन की शुभकामनाएं थी.

Sidhu Moose Wala: मां के बेहद करीब थे सिद्धू मूसेवाला, मौत से कुछ दिन पहले तस्वीर पोस्ट कर लिखी थी ये बात

सिद्धू मूसेवाला ने अपनी मां को डेडीकेट करते हुए एक गाना भी गाया था. जिसका टाइटल ‘डियर मम्मा’ है. इस गीत के लिरिक्स में सिद्धू का उनकी मां के प्रति प्यार साफ महसूस किया जा सकता है.

Sidhu Moose Wala: मां के बेहद करीब थे सिद्धू मूसेवाला, मौत से कुछ दिन पहले तस्वीर पोस्ट कर लिखी थी ये बात

सिद्धू ने एक और तस्वीर शेयर करते हुए लिखा था, ”कभी बिजली चमकती है तो कभी अंधेरा, मुझे लगता है कि मैं तुम्हारे जैसा हूं, हैप्पी बर्थडे मां लव यू.”

Sidhu Moose Wala: मां के बेहद करीब थे सिद्धू मूसेवाला, मौत से कुछ दिन पहले तस्वीर पोस्ट कर लिखी थी ये बात

आपको बता दें कि मूसेवाला ने 20 फरवरी के विधानसभा चुनाव के लिए मानसा से कांग्रेस के उम्मीदवार के रूप में अपनी चुनावी शुरुआत की थी. वह मूल रूप से मूसा गांव के थे. सिद्धू मूसेवाला की हत्या पर मां के आंसू नहीं थम रहे। मां चरणजीत कौर ने घटना के लिए राज्य की आप सरकार को जिम्मेदार ठहराया है। उन्होंने कहा, ‘ऐसी निकम्मी सरकार आई है, जिसने सारा कुछ खत्म कर दिया है। मेरे बेटे की मौत के लिए भगवंत मान और केजरीवाल जिम्मेदार हैं। अब मुझे भी गोली मार दें। सरकार ने मेरे बेटे की सुरक्षा वापस ले ली, जबकि मान की बहन के पास 20 लोगों की सिक्योरिटी है।’

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close