प्रदेशराष्ट्रीय

Maharashtra News: पालघर में खाई में गिरी बस, हुआ बड़ा हादसा, 15 लोग हुए घायल 5 लोगों की हालत गंभीर

महाराष्ट्र के पालघर जिले में शुक्रवार तड़के एक बड़ा हादसा हुआ। मुंबई-अहमदाबाद राजमार्ग पर एक बस के 25 फुट गहरी खाई में गिर जाने से कम से कम 15 लोग घायल हो गए, जिनमें से पांच की हालत गंभीर बताई जाती है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि यह घटना सुबह करीब छह बजे हुई जब महाराष्ट्र राज्य सड़क परिवहन निगम की बस उत्तरी महाराष्ट्र के जलगांव जिले के भुसावल से पालघर के बोईसर जा रही थी।

अधिकारी ने बताया कि घटना की सूचना मिलने के बाद बचाव दल और पुलिस के साथ-साथ प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचे और कुछ राहगीरों की मदद से घायलों को बचा कर अस्पताल पहुंचाया गया।पुलिस के मुताबिक, बस में सफर कर रहे यात्रियों में से एक ने आरोप लगाया कि चालक शराब के नशे में था और उसने तेज गति से और लापरवाही से वाहन चलाया।

उन्होंने दावा किया कि यात्रियों ने बस के परिचालक से चालक को बदलने के लिए भी आग्रह किया, लेकिन उसने ध्यान नहीं दिया और यह दुर्घटना हुई।

यात्री ने बताया कि चालक एक गहरे मोड़ पर बस को मोड़ने में विफल रहा, जिससे बस पलट गई और खाई में जा गिरी।पालघर थाने के एक अधिकारी ने बताया कि घायलों में बस का चालक भी शामिल हैं और उसका भी अस्पताल में इलाज चल रहा है।

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close