तकनीकीराष्ट्रीयव्यापार

देश को मिली एक और सस्ती एयरलाइंस, पहला विमान मिलने के बाद जुलाई से भरेगी पहली उड़ान

भारत के आसमान पर एक और प्राइवेट एयरलाइंस उड़ान भरने वाली है। घरेलू विमानन कंपनी आकाश एयर को अपना पहला विमान जून के मध्य तक मिलने की उम्मीद है। इसे अमेरिका में बोइंग के पोर्टलैंड संयंत्र में अंतिम रूप दिया जा रहा है।

चर्चित निवेशक राकेश झुनझुनवाला के समर्थन वाली आकाश एयर ने सोमवार को बयान में कहा कि जुलाई तक वाणिज्यिक परिचालन शुरू करने के लिए सब कुछ पटरी पर चल रहा है। एयरलाइन की योजना मार्च, 2023 तक घरेलू मार्गों पर 18 विमानों के जरिये परिचालन करने की है। मुंबई की विमानन कंपनी को नागर विमानन मंत्रालय से पिछले वर्ष अक्टूबर में अनापत्ति प्रमाण पत्र (एनओसी) मिल गया था।

हवाई सफर में मिलेगा वहाट्सएप्प का मजा

आप हवा में सफर के दौरान भी ब्रॉडबैंड इंटरनेट का इस्तेमाल कर पाएंगे। ऐसे में न तो आपको दुनिया से कटने का झंझट होगा और न हीं सुस्त वाईफाई से उब होगी। विमानन कंपनी स्पाइसजेट जल्द ही खास सर्विस शुरू करने जा रही है। कंपनी के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक (सीएमडी) अजय सिंह ने कहा कि एयरलाइन अपने विमानों में जल्द ही ब्रॉडबैंड इंटरनेट सेवा शुरू करेगी।

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close