खेल

IPL 2022: चहल के हाथ से निकली पर्पल कैप, इस श्रीलंकाई स्पिनर ने जमाया कब्जा

राजस्थान रॉयल्स के गेंदबाज युजवेंद्र चहल के हाथ से पर्पल कैप निकल गई है. अब इस पर RCB के श्रीलंकाई स्पिनर वानिंदु हसरंगा का कब्जा हो गया है. शुक्रवार रात को हुए मुकाबले में दो विकेट लेने के साथ ही हसरंगा ने इस IPL सीजन में चहल के विकटों की बराबरी कर उनसे पर्पल कैप छीन ली है.

Wanindu Hasaranga approached by 2 IPL Team on Phone Call, Claimed Sri Lanka  Spinner with Lasith Malinga |जिस श्रीलंकाई स्पिनर की वजह से हारी टीम  इंडिया, उसे 2 IPL टीम कर चुकी

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के वानिंदु ने इस सीजन में अब तक 13 मैचों में 14.65 की बॉलिंग औसत के साथ 23 विकेट चटकाए हैं. इनकी बॉलिंग इकनॉमी 7.48 रही है. राजस्थान रॉयल्स के स्पिनर युजवेंद्र चहल भी इस सीजन में 23 विकेट चटका चुके हैं. राजस्थान के अगले मुकाबले में यह पर्पल कैप फिर से उन्हीं के पास जाती दिख सकती है. फिलहाल, पर्पल कैप की इस रेस में हर्षल पटेल, कगिसो रबाडा और कुलदीप यादव भी शामिल हैं.

पोजीशन गेंदबाज मैच विकेट बॉलिंग एवरेज इकनॉमी रेट
1 वानिंदु हसरंगा 13 23 14.65 7.48
2 युजवेंद्र चहल 12 23 15.73 7.54
3 कगिसो रबाडा 11 21 16.38 8.39
4 हर्षल पटेल 12 18 19.44 7.72
5 कुलदीप यादव 12 18 20.66 8.71
Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close